img-fluid

भारत की सीमा में घुसे चीनी सैनिक को लौटाया गया

October 21, 2020


नई दिल्ली । चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को वापस कर दिया है. चीनी सैनिक डेमचोक सेक्टर में भटककर भारतीय सीमा में घुस गया था. जिसे जांच के बाद अब वापस चीनी सेना के हवाले कर दिया गया है.

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया, ”विवार को चीन-भारत सीमा के पास याक को खोजने में मदद करने के दौरान लापता हुए पीएलए सैनिक को बुधवार तड़के भारतीय सेना द्वारा चीनी सीमा सैनिकों को वापस कर दिया गया है.”

बतादें कि लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को भारतीय जवानों ने सोमवार को पकड़ा था. सूत्रों के मुताबिक सेना ने संभावना जताई थी कि हो सकता है यह सैनिक अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर गया हो. सेना ने अपने बयान में कहा था, ”पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में पीएलए के एक सैनिक कॉर्पोरल वांग यां लॉन्ग को पकड़ा गया, वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भटक रहा था. पकड़े गए पीएलए सैनिक को ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता मुहैया करायी गयी है.”

ज्ञात हो कि पिछले करीब छह महीने से भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है. इस गतिरोध को कम करने के लिए कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि कुछ खास नतीजे नहीं निकले हैं. सात दौर की सैन्य वार्ता हुई है. 21 सितंबर को छठे दौर की सैन्य वार्ता के बाद, दोनों पक्षों ने कई फैसलों की घोषणा की थी. इसमें अग्रिम क्षेत्रों में और अधिक सैनिकों को नहीं भेजने, एकतरफा रूप से जमीन पर स्थिति को बदलने से बचने और ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचना शामिल था जिससे मामला और जटिल हो जाए. तनाव को देखते हुए भारत और चीन ने भारी संख्या में सीमा पर जवानों की तैनाती की है.

Share:

नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी के विरोध में सेना के खिलाफ सिंध पुलिस का विद्रोह

Wed Oct 21 , 2020
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस पूरे बवाल में पाकिस्‍तानी सेना केंद्र में है और इमरान खान सरकार का बचाव करना उसके लिए बड़ा भारी पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो गए कि सिंध प्रांत की पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved