बीजिंग। कोरोना वायरस (Corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की उत्पत्ति कैसे हुई? इस सवाल के कई जवाब हैं क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट्स को लेकर कई रिसर्च हुई हैं। चीन में हुई एक नई स्टडी (New Study) के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति चूहों में से हो सकती है. चीन के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है।
चीन के वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि यह वायरस पहले मनुष्यों से चूहों में गया और कई म्यूटेशन के साथ इसने विपरीत यात्रा की. शोधकर्ता ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति के नैरेटिव को भी लगातार बदल रहे हैं. इस स्टडी में कहा गया कि कोरोना वायरस के इस वेरिएंट में कई म्यूटेशन हैं, जो कि पहले के रोगियों के नैदानिक नमूनों में शायद ही कभी मिले थे।
इस स्टडी को तियाजिन की ननकाई यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने मिलकर की है. जो कि बायोसेफ्टी और बायोसिक्योरिटी जरनल में पब्लिश किया गया. इन शोधकर्ताओं के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति का कारण अब भी पता नहीं है. इस वेरिएंट में 50 म्यूटेशन्स हैं, इनमें से कुछ म्यूटेशन पिछले वेरिएंट्स में नहीं मिले हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति के बारे में मौटे तौर पर 3 थ्योरीज हैं. पहले सिद्धांत में कहा गया कि वायरस इम्युन कम्प्रोमाइज्ड व्यक्ति में म्यूटेड हुआ है. दूसरी थ्योरी के मुताबिक, इस वेरिएंट का म्यूटेशन उन मरीजों के अंदर हुआ जिन पर ध्यान नहीं दिया गया. जबकि तीसरे सिद्धांत के अनुसार, पशुओं से जुड़ी एक प्रजाति मानव स्ट्रेन से संक्रमित हो सकती है, मनुष्यों को पुन: संक्रमित करने से पहले इस वेरिएंट का कई बार म्यूटेशन हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved