नई दिल्ली। चीन (China) ने 6जी मोबाइल टेक्नोलॉजी (6G Technology) में सफलता हासिल करने का दावा किया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन (China) में रिसर्चर (researcher) ने 206.25 गीगाबिट (Gigabits) प्रति सेकंड की वर्ल्ड रिकॉर्ड वायरलेस ट्रांसमिशन स्पीड (World Record Wireless Transmission Speed) हासिल की है. इसका मतलब यह है कि 6जी में 5जी से 100 गुना तेज इंटरनेट (Internet will run 100 times faster than 5G in 6G) चलेगा. 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) अभी दुनिया के अधिकांश हिस्सों में रोल आउट किया जाना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved