img-fluid

Paytm के IPO से पहले कंपनी के बोर्ड से चीनी अधिकारियों का इस्तीफा

July 08, 2021

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने चीन को दिखा दिया कि उसकी क्‍या औकात है। पेटीएम Paytm की पेरेट कंपनी  One97 Communications के बोर्ड से सभी चीनी नागरिकों ने अपना इस्‍तीफा दे दिया है। इनमें प्रमुख निवेश Ant ग्रुप के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
बता दें कि पेटीएम इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से 16 हजार 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है, लेकिन इससे पहले सभी चीनी अधिकारीयों (Chinese Nationals) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह अमेरिकी और भारतीय नागरिकों ने ली है।



विदित हो कि कि पेटीएम बोर्ड से चीनी नागरिक ऐसे समय में हटे हैं, जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने की जोरदार तैयारी कर रही है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा कि अलीपे के प्रतिनिधि जिंग शिआनडोंग, एंट फाइनेंशियल के गुओमिंग चेंग और अलीबाबा के प्रतिनिधि माइकल यूएन जेन याओ और टिंग होंग केनी हो कंपनी के अब निदेशक नहीं हैं।
अब बताया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक डगलस फेगिन एंट ग्रुप की ओर से पेटीएम बोर्ड में शामिल हुए हैं। बर्कशायर हैथवे के प्रतिनिधि टॉड एंथोनी कॉम्ब्स, सामा कैपिटल के अशित रंजीत लीलानी और सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि विकास अग्निहोत्री भी बोर्ड में शामिल हुए हैं। इस तरह से Paytm ने शेयर बाजार में कदम रखने से पहले ही चीनियों को उसकी औकात दिखा दी है।

Share:

गुजरात में सामने आया अजीबोगरीब मामला, नशे में झूमने लगीं भैंसें

Thu Jul 8 , 2021
गांधीनगर। शराब के नशे (intoxicated) में झूमते आदमियों को तो आपने देखा होगा, लेकिन गुजरात के गांधीनगर से भैंसों के शराब के नशे में धुत (Drunk on buffalo liquor from Gandhinagar, Gujarat) होने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भैंसों के नशे में होने की खबर सामने आते ही पुलिस ने मालिक के खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved