भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल में माल्दा जिले के मिलिक सुल्तानपुर(milik sultanpur) से चानी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. यह चीनी नागरिक संदेहजनक तरीके से सीमा के पास घूम रहा था. हान जुनवे नाम के इस शख्स को अवैध तरीके से भारत में घुसे जाने के आरोप में बीएसएफ (B S f) ने पकड़ा है. वह बांग्लादेश (Bangladesh) का वीजा लेकर भारत आया था. इस चीनी नागरिक ने भारतीय सीमा (indian border) को अवैध तरीके से पार किया था. बीएसएफ ने इस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके पास से कैमरा और लैपटॉप बरामद हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved