बीजिंग। ये नई बात नहीं है की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेतातो में से एक है। जहां भारत और चीन के सम्बन्ध खट्टे – मीठे रहे है वहां चीन के नागरिक बड़ी संख्या में उनके मुरीद हैं। लद्दाख हिंसा के तीन महीने बाद ग्लोबल टाइम्स द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि अधिकांश चीनी अपने नेताओं से ज्यादा PM मोदी के काम करने के तरीके से खुश है। बता दे ग्लोबल टाइम्स चीन का मुखपत्र है।
सर्वेक्षण के मुताबिक, 50 फीसदी लोगों ने भारत की मोदी सरकार की सराहना की है। लगभग 70 फीसदी मानते हैं कि भारत में चीन विरोधी भावना काफी ज्यादा हो गई है, वहीं 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगता है कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार होने की सम्भावना है। 9 फीसदी लोगों का मानना है कि भारत-चीन के रिश्तों में सुधार सिर्फ कुछ समय के लिए होगा, जबकि 25 प्रतिशत के अनुसार, दोनों देशों के संबंध लंबे समय तक मजबूत हो सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved