• img-fluid

    विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से बौखलाए चीनी ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय चाणक्य पर बोला हमला

  • September 09, 2024

    बीजिंग: गलवान हिंसा (Galwan violence)  के बाद भी भारत (India) और चीन (China) के बीच रिश्‍तों को सामान्‍य दिखाने में जुटे ड्रैगन को भारतीय विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने पिछले दिनों करारा जवाब दिया था। जयशंकर ने कहा कि भारत के सामने ‘एक खास चीन समस्‍या’ है जो दुनिया की चीन की ‘सामान्‍य चीन समस्‍या’ से अलग है। उन्‍होंने कहा कि सीमा और दोनों देशों के बीच रिश्‍तों की हालत को देखते हुए चीन से होने वाले निवेश की जांच जरूरी है। भारतीय चाणक्‍य के इस जोरदार बयान से चीन का सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स बौखला गया। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कथित चीनी एक्‍सपर्ट के हवाले से जयंशकर पर बहुत ही हास्‍यास्‍पद निजी हमले बोले। उसने कहा कि जयशंकर चीन के प्रति जलन और घृणा रखते हैं। इस लेख में ग्‍लोबल टाइम्‍स ने दावा किया कि जयशंकर में न तो नेहरू की कूटनीति की नैतिकता है और न ही इंदिरा गांधी की कूटनीति का सदाचार है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के इस लेख की जब चौतरफा आलोचना होने लगी तो उसने इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया।



    ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अपने डिलीट किए गए लेख ‘भारतीय कूटनी‍ति के सामने एस जयशंकर की समस्‍या’ में कथित चीनी एक्‍सपर्ट ने आरोप लगाया कि चीन और भारत के बीच रिश्‍तों में आए सुधार से जयशंकर भयभीत हैं। यह दिखाता है कि उनकी विदेश नीति में कमियां थीं। उसने कहा, ‘भारत में जयशंकर जैसे कई चीनी व‍िशेषज्ञ हैं जो यह मानते हैं कि चीन और भारत के मुद्दे पर वे बोलने का एकाधिकार रखते हैं। वास्‍तविकता में उनके अंदर चीन के बारे में समझ में कमी है।’ चीनी एक्‍सपर्ट ने कहा कि जयशंकर कहते हैं कि चीन की टेलीकॉम तकनीक पर सुरक्षा के लिहाज से बैन लगाना जरूरी है लेकिन क्‍या अमेरिका की तकनीक सुरक्षित है। हमने किसी हुवेई स्‍कैंडल के बारे में नहीं सुना है जबकि एडवर्ड स्‍नोडेन ने ‘प्रिज्‍म’ स्‍कैंडल का खुलासा किया था।

    जयशंकर ने खोली चीन की पोल

    ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा, ‘भारत में कई राजनेता अपने देश का इस्‍तेमाल अपने निजी फायदे के लिए करते हैं। भारत के कई नेता देश के लंबी अवधि के हितों को गंभीरतापूर्वक नहीं लेते हैं। वास्‍तव में यह अभी भारतीय कूटनीति की असल समस्‍या है और इसे एस जयशंकर समस्‍या करार दिया जा सकता है।’ उसने दावा किया कि जयशंकर की नीतियां राष्‍ट्रीय हित से जुड़ी हुई नहीं हैं। जयशंकर को लेकर लिखे गए इस विवादित लेख की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने लगी। चौतरफा घिरे ग्‍लोबल टाइम्‍स ने आखिरकार अब इस लेख को अपनी वेबसाइट से डिलीट कर दिया है। हालांकि इसका आर्काइव वर्जन अभी भी गूगल पर मौजूद है।

    दरअसल, चीन यह लगातार दिखाने की कोशिश कर रहा है कि भारत के साथ उसके रिश्‍ते अब सामान्‍य हो गए हैं। वहीं भारतीय विदेशी मंत्री एस जयशंकर लगातार दुनियाभर के मंचों से चीनी की सीमा पर सीमा पर दिखाई जा रही दादागिरी की पोल खोल रहे हैं। भारतीय नेता ने साफ कर दिया है कि वह लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन की चाल के सामने वह झुकेंगे नहीं। जयशंकर के इसी मुखर रुख से चीन और वहां के नेता बौखलाए हुए हैं। इससे पहले भी चीनी निजी हमले करने के लिए ग्‍लोबल टाइम्‍स का सहारा ले चुके हैं। हालांकि इस बार उन्‍हें मुंह की खानी पड़ी है और अपना लेख डिलीट करना पड़ा है।

    Share:

    हरियाणा विधानसभा चुनाव : इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पंजाब सीएम की पत्नी! सपा को दो सीटें

    Mon Sep 9 , 2024
    चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीट समझौते पर सहमति बन गई है और दोनों दल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तर्ज पर विधानसभा चुनाव (assembly elections) भी साथ मिलकर लड़ेंगे। कांग्रेस आप को छह विधानसभा सीटें देने पर सहमत हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved