img-fluid

चीन की इस लड़की का दावा, बताया कैसे साफ करें खून के धब्बे और हड्डियों को कैसे गलाएं, वीडियो वायरल

January 06, 2025

नई दिल्‍ली । इंटरनेट (Internet) पर कई वीडियो और पोस्ट (Video and post) वायरल (viral) होते रहते हैं। इनमें से कई ऐसे होते हैं जो लोगों को गुदगुदाते हैं तो कई आश्चर्य में डाल देते हैं। लेकिन हाल ही में चीन (China) की एक लड़की (Girl) का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। इसमें यह लड़की खून के धब्बे (blood stains) साफ करने और हड्डियों (Bones) को गलाने के ट्यूटोरियल बताकर व्यूवर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हुआ नाम की यह लड़की दावा करती है कि वह गुआंग्डोंग प्रांत के एक बायोलॉजी संस्थान में वरिष्ठ शोधकर्ता है। चीन के एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म डॉयिन पर डाले गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हुआ हाइड्रोजन पेरोक्साइड और टॉयलेट क्लीनर की मदद से बाथरूम के फर्श से खून के धब्बे साफ करती है।

एक दूसरे वीडियो में हुआ टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके कपड़ों से खून के धब्बे साफ करने का तरीका बताती है। वह बताती है कि सबसे पहले आपको दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट को लगाता है और फिर इसे धोकर साफ कर देना है। यहां पर हुआ ल्यूमिनोल रेजियेंट का भी उपयोग करती हैं। इस रसायन का उपयोग मुख्यतः फोरेंसिक जांच के लिए किया जाता है। खून के धब्बों को साफ करने के बाद हुआ एक और वीडियो में दिखाती हैं कि आखिर कैसे एक चिकन की हड्डियों को ड्रेन क्लीनर और गर्म पानी के घोल में भिगोकर गलाया जा सकता है। हुआ इस प्रक्रिया को करती है और मिश्रण को आधे घंटे के लिए रख देती है। आधे घंटे बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि हड्डियाँ टूटकर लाल तरल में बदल जाती हैं। इस प्रक्रिया को समझाते हुए हुआ कहती हैं कि हाइड्रॉक्साइड, हड्डियों के साथ क्रिया करता है, जिसकी वजह से वे विघटित हो जाती हैं।


इतना ही नहीं हुआ ने अपनी एक और वीडियो में इसके अलावा, उन्होंने टैल्कम पाउडर का उपयोग करके फोन स्क्रीन से उंगलियों के निशान निकालने की तकनीक भी दिखाई।

हालांकि चीनी सोशल मीडिया पर हुआ कि इन वीडियो को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि खून के धब्बे हटाना, हड्डियों को गलाना यह एक तरीके से अपराधियों को तकनीक की ट्रेनिंग देने जैसा है। क्या होगा अगर इन तकनीकों का उपयोग अपराधियों ने करना सीख लिया।

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सफाई उत्पादों को बेचने के लिए ऐसे ट्यूटोरियल का उपयोग करना अपराध को बढ़ावा देता प्रतीत होता है। हुआ को कानून तोड़ने की चिंता होनी चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने हुआ कि तारीफ भी कि एक यूजर ने लिखा कि हुआ ने मुझे टूथपेस्ट और सिरके की मदद से कपड़ों से फफूंदी के दाग हटाना सिखाया है। हुआ एक दयालु और मददगार लड़की हैं।

Share:

चीन में फैल रहे HMPV वायरस का बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित

Mon Jan 6 , 2025
बेंगलुरु. दुनियाभर (world) को दहला चुकी कोविड-19 (COVID-19) महामारी (pandemic) के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन (China) में दस्तक दी. अब बेंगलुरु (Bengaluru) में इसका पहला मामला सामने आया है. बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved