नई दिल्ली । भारत-चीन के बिगड़ते रिश्तों (India-China relations deteriorating) के बीच चीन के विदेश मंत्री व एनएसए वांग यी (Chinese Foreign Minister and NSA Wang Yi) शुक्रवार को भारत दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल व विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) से मुलाकात की। हालांकि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन भारत की ओर से इससे इंकार कर दिया गया। जिससे उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस वार्ता में भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अग्रिम तैनाती को जल्द और पूर्ण रूप से हटाने का आह्वान किया और कहा कि वर्तमान तनाव की स्थिति आपसी हित में नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश मंत्री वांग यी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए ही भारत आए थे। वह शुक्रवार को उनसे मुलाकात भी करना चाहते थे, लेकिन नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का बहाना बनाते हुए इससे इंकार कर दिया।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस वार्ता में भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अग्रिम तैनाती को जल्द और पूर्ण रूप से हटाने का आह्वान किया और कहा कि वर्तमान तनाव की स्थिति आपसी हित में नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved