न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्थित सोथबी नीलामीघर (Auction House) में दीवार पर टेप से चिपकाए गए एक केले को चीन के उद्यमी जस्टिन सन (Justin Sun) ने 62 लाख डॉलर (करीब 52.37 करोड़ रुपये) में खरीदी है। आर्टवर्क कहे जा रहे इस केले को इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसे कॉमेडियन नाम दिया गया है।
कॉमेडियन नामक 2019 की कलाकृति की नीलामी बोली 8 लाख डॉलर (करीब 6.75 करोड़ रुपये) से शुरू हुई और जल्दी ही शुरुआती अनुमानों से आगे निकल गई। विजयी बोली लगाने वाले चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने कहा, यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved