• img-fluid

    न्यूयॉर्क में चीन के उद्यमी ने 52 करोड़ रुपये में खरीदा केला, जानिए केला की असली वजह

  • November 22, 2024

    न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क स्थित सोथबी नीलामीघर (Auction House) में दीवार पर टेप से चिपकाए गए एक केले को चीन के उद्यमी जस्टिन सन (Justin Sun) ने 62 लाख डॉलर (करीब 52.37 करोड़ रुपये) में खरीदी है। आर्टवर्क कहे जा रहे इस केले को इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसे कॉमेडियन नाम दिया गया है।



    यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे 12 लाख डॉलर (उस समय लगभग 8.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। बीते बुधवार को ताजे केले के साथ इस आर्टवर्क को फिर से नीलामी के लिए पेश किया गया। इसकी खासियत यह है कि इसमें एक साधारण केला और डक्ट टेप का इस्तेमाल किया गया है। इस कलाकृति को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दर्शाता है। हालांकि, कई लोग इसे आर्ट के नाम पर मजाक मानते हैं और इसकी आलोचना भी करते हैं। एजेंसी

    कॉमेडियन नामक 2019 की कलाकृति की नीलामी बोली 8 लाख डॉलर (करीब 6.75 करोड़ रुपये) से शुरू हुई और जल्दी ही शुरुआती अनुमानों से आगे निकल गई। विजयी बोली लगाने वाले चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने कहा, यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है।

    Share:

    टीम इंडिया का 5-0 से होगा सूपड़ा साफ, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, जानें

    Fri Nov 22 , 2024
    नई दिल्‍ली । टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)का आगाज आज यानी, शुक्रवार 22 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved