• img-fluid

    अलीबाबा की हिस्सेदारी वाली बिग बॉस्केट को खरीदने की तैयारी में टाटा समूह, जानिए कितने मे होगी डील

  • December 03, 2020

    नई दिल्ली। चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा समूह की हिस्सेदारी वाली कंपनी बिगबास्केट को अब टाटा ग्रुप खरीदने की तैयारी में है। सूत्रों के मुबातिक, टाटा समूह इस ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी में 80 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकता है। इस सौदे के लिए बिगबास्केट की वैल्यू 1.6 बिलियन डॉलर आंकी जा सकती है।

    सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहा है कि इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट प्रा. लि. में कितनी हिस्सेदारी खरीदी जाए, जिसे बिगबास्केट.कॉम के नाम से जाना जाता है। टाटा की एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि बिगबास्केट ने कोई जवाब नहीं दिया। । इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार ने भी ये रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि टाटा समूह 1.3 बिलियन डॉलर में बिगबास्केट में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है।

    लगभग 3113 बिलियन के संयुक्त राजस्व के साथ और जगुआर लैंड रोवर और चाय निर्माता कंपनी टेटली जैसे मार्क ब्रांड वाला मुंबई स्थित टाटा समूह ऐसे समय बिगबास्केट को खरीदने की तैयारी कर रहा है जब देश में ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार जोर-शोर से फलफूल रहा है। मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट ई-कॉमर्स उद्योग में तहलका मचाने को तैयार है। अभी इसमें ऐमजॉन और वॉलमार्ट की लोकल यूनिट्स का दबदबा है। टाटा ग्रुप अधिग्रहण से बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाना चाहता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूपी : चीनी मिलें तैयार करेंगी 'सल्‍फर लेस चीनी'

    Thu Dec 3 , 2020
    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के निगम की चीनी मिलों में अब सल्फर लेस चीनी का प्रोडक्शन होगा। इसकी शुरुआत बस्ती के मुंडेरवा और गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल से होगी। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की ये दोनों चीनी मिलें निगम क्षेत्र की प्रदेश की पहली सल्फर लेस चीनी निर्माण करने वाली इकाई बन जाएंगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved