• img-fluid

    चीनी कंपनियों के पीछे हटने पर आईपीएल प्रायोजित कर सकती है पतंजलि : बाबा रामदेव

  • August 15, 2020

    हरिद्वार । स्वाधीनता दिवस पर पतंजलि योग पीठ में योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने संकेत दिये कि आईपीएल के आयोजन में चीनी कंपनियों के प्रायोजित करने से पीछे हटने पर पतंजिल आगे आ सकती है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

    उन्होंने कहा कि अब देशभर से मांग उठ रही है कि आईपीएल से चाइनीज कंपनियों का कब्जा हटना चाहिए। हालांकि देश में टाटा व बिरला जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अगर यह कंपनियां अपना हाथ खींच लेती हैं तो आईपीएल प्रायोजित करने के लिये पतंजलि तैयार है।

    इस मौके पर कोरोना को लेकर वैक्सीन बनाए जाने का दावा किए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा है कि जो भी दुनिया में वैक्सीन बनेगी, पहले तो उसका असर कितने दिन रहेगा यह कह पाना मुश्किल है। जो वैक्सीन बन रही है, यह व्यक्ति की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए बन रही है। अभी एक दो साल तक यह कोई नहीं कह सकता है कि यह कोरोना की परफेक्ट वैक्सीन है। अगर कोई एलोपैथ में ऐसी वैक्सीन बनाता है और इस बात का दावा करता है कि यह जीवनभर व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ा देगी तो यह धोखा है। उन्होंने कहा कि हमने जो करोनिल बनाई है, उसके बहुत अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं। उसका यूज़ करने से कोरोना के पॉजिटिव व्यक्ति 3 से 5 दिन के अंदर निगेटिव हो रहे हैं। साथ ही उसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। लेकिन एलोपैथ में वैक्सीन बनाने का दावा किया जा रहा है। उसके साइड इफेक्ट का तीन चार साल बाद पता चलेगा। इन वैक्सीन से आदमी के फेफड़ों के साथ-साथ अन्य किस अंग को प्रॉब्लम होगी, यह बाद में पता चलेगा। जो योग और आयुर्वेद का प्रयोग करेगा उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अहमद पटेल ने पूछा, केंद्रीय नेतृत्व चीन का नाम लेने से डरता क्यों है?

    Sat Aug 15 , 2020
    नई दिल्ली। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए अहमद पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व से सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved