नई दिल्ली: चीनी कंपनियां भारत में एंट्री के रास्ते खोज रही हैं. इनमें फैशन ब्रांड से लेकर ईवी और टेलीविजन मैन्युफैक्चरिंग वाली दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. लेकिन चीनी कंपनियों को डायरेक्ट एंट्री न मिलने से ये भारतीय कंपनियों के जरिए भारत में कारोबार करने पर मजबूर हो रही हैं. कई कंपनियों ने तो अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है, वहीं कुछ अभी भी कारोबार बढ़ाने के लिए इंडियन पार्टनर्स की तलाश में हैं.
चीनी कंपनियां भारत में फ़िलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, ईपैक ड्यूरेबल्स, डिक्सन टेक्नॉलजी जैसी कंपनियों के साथ कारोबार कर रही हैं. वहीं एक फेमस क्लोथिंग ब्रांड जो कभी महिलाओं के लिए वन स्टॉप मार्ट हुआ करता था उसने भी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है.
हम बात कर रहे हैं चीन के प्रमुख फैशन ब्रांड शीन (Shein) की. शीन फिर से भारत लौट आया है. इसने मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल के साथ अपना कारोबार शुरू कर दिया है. दरअसल, रिलायंस रिटेल ने शीन का बैकएंड टेस्ट लॉन्च शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत रिलायंस के फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म आजियो से हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शीन ने रिलायंस रिटेल के प्लेटफार्म आजियो पर महिलाओं के लिए कैजुअल और वेस्टर्न वियर की टेस्टिंग और कैटलॉगिंग शुरू कर दी है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने पिछले साल शीन के साथ पार्टनरशिप की थी. ताकि वह अपने प्लेटफॉर्म पर भारत में अपनी फास्ट फैशन रेंज बेच सके.
चीन की सबसे बड़ी टेलीविजन निर्माता कंपनी हिसेंस (Hisense) टीवी के पार्ट्स भी बनाती है. अब यह भारत में अपनी नजरें गढ़ा रही है. कंपनी भारत में एंट्री करने के लिए भारतीय अनुबंध निर्माता ईपैक ड्यूरेबल के साथ काम करने पर विचार कर रही है. ईपैक आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निर्माण कर रही है. यहां हिसेंस ब्रांड के तहत एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और छोटे घरेलू उपकरण बनाए जाएंगे.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो भी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर अपना कारोबार बढ़ा रही है. हाल ही में इस कंपनी ने भारतीय कंपनी डिक्सन टेक्नॉलजीज के साथ मिलकर नई कंपनी बनाई है. इसके तहत वीवो भारत में स्मार्टफोन बनाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved