• img-fluid

    बांग्लादेश सीमा पर पकड़ाया चीनी नागरिक, जांच में जुटी एजेंसियां

  • June 11, 2021

    नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास गुरुवार को एक चीनी नागरिक हान जुनवे पकड़ा गया है। बीएसएफ के मुताबिक माल्दा जिले के मिलिक सुल्तानपुर में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर आज सुबह सात बजे 35 वर्षीय चीनी नागरिक हान जुनवे को रोका गया। जवानों ने उससे पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर उसे कालियाचक चौकी लाकर जांच एजेंसियों को सूचना दी गई। चीनी घुसपैठिया अंग्रेजी नहीं जानता है, इसलिए शुरू में उससे संवाद करने में कठिनाई हुई। पकड़ा गया चीनी नागरिक गुरुग्राम (हरियाणा) के एक होटल का बिजनेस पार्टनर है।   

     

    उसके दो चीनी साथियों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने इसी साल जनवरी में नोएडा से गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया चीनी नागरिक और उसकी पत्नी इसी मामले में फरार चल रहे थे। भारत के लिए वीजा न मिलने पर वह अवैध रूप से आकर यूपी एटीएस के सामने समर्पण करना चाहता था। सुरक्षा एजेंसियों ने शुरूआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हान जुनवेई अकेला था या उसके साथ कुछ और लोग भी भारतीय क्षेत्र में घुसने में कामयाब रहे हैं। एजेंसियों ने उससे बांग्लादेश दौरे के उद्देश्य के बारे में भी पूछताछ की।

     

    हान जुनवे के पास से एक लैपटॉप, 3 मोबाइल, भारतीय, बांग्लादेशी, अमेरिकी मुद्रा, बांग्लादेशी वीजा वाला एक चीनी पासपोर्ट, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए हैं। पूछताछ और बरामद पासपोर्ट से पता चला है कि वह 0.2 जून को बिजनेस वीजा पर ढाका (बांग्लादेश) पहुंचा और वहां एक चीनी दोस्त के साथ रहा। 08 जून को वह सोना मस्जिद, जिला चपैनवाबगंज (बांग्लादेश) आया और वहीं रहा। 10 जून को जब वह भारतीय क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तो उसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। चीनी घुसपैठिए ने बताया कि इससे पहले भी वह चार बार भारत आ चुका है। वह 2010 में हैदराबाद और 2019 के बाद तीन बार दिल्ली, गुरुग्राम आया था।


    Share:

    Share Market : उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 52500 और निफ्टी 15800 के पार

    Fri Jun 11 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.01 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.20 अंकों (0.47 फीसदी) की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved