• img-fluid

    पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर टारगेट, कराची विस्फोट में 2 की मौत; चीन ने कही ये बात

  • October 07, 2024

    कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) में हुए विस्फोट (Blast) में 2 चीनी नागरिकों (Chinese Citizens) की मौत (Killed) हो गई और एक घायल है. इस विस्फोट में 17 लोग घायल हुए. चीन के दूतावास ने एक बयान में कहा, पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रात करीब 11 बजे हमला किया गया.

    पाकिस्तान में चीन की एंबेसी और कांसुलेट जनरल ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. एंबेसी ने इस विस्फोट में पाकिस्तान और चीन के मारे गए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. चीनी एंबेसी ने पाकिस्तान से इस हमले की पूरी तरह से जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए कहा. साथ ही एंबेसी ने कहा कि पाकिस्तान अपने देश मौजूद चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए.


    साथ ही चीनी एंबेसी ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ मिलकर इस हमले के जो नतीजे सामने आए हैं उनको संभालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. कराची एयरपोर्ट पर रविवार को देर रात 11 बजे यह विस्फोट हुआ. इस विस्फोट को पाकिस्तान ने आतंकावादी हमला बताया. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में यह विस्फोट किया गया था. साथ ही प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने जानकारी दी कि यह हमला विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया था.

    आतंकवादी ग्रुप बीएलए पर पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. बीएलए एक ऐसा ग्रुप है जो पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहा है. इस आतंकवादी संगठन ने अगस्त के महीने में भी प्रांत में हमले किए थे, जिसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे. बीएलए खास कर चीन को टारगेट बनाता है. बीएलए चीन पर पाकिस्तान को बलूचिस्तान प्रांत का शोषण करने में मदद करने का आरोप लगाता है.

    Share:

    बेवफाई का पता चलने पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खा ली पति की राख

    Mon Oct 7 , 2024
    मुंबई। मरे हुए पार्टनर की बेवफाई (Partner’s Infidelity) का पता चलने पर कोई क्या कर सकता है, उसकी याद में आंसू बहा सकता है। लेकिन कनाडा कि एक महिला ने सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, जब अपने पति की मौत के बाद महिला को पता चला कि उसके पति ने उसको एक बार नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved