• img-fluid

    चीनी नागरिक ने 9 दिन में भारत में की 1400 करोड़ की लूट! मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

  • August 18, 2023

    नई दिल्ली: एक चीनी नागरिक (Chinese citizen) ने सिर्फ 9 दिनों में भारत में 1400 करोड़ रुपये की लूट (Rs 1400 crore looted in India in 9 days) की है। इसके लिए उसने सैकड़ों भारतीय लोगों (indian people) को निशाना बनाया है। यह आरोप कांग्रेस (Congress) की ओर से लगाया गया है। घटना गुजरात (Gujrat) की बताई जा रही है। एक चीनी नागरिक ने कैसे सैकड़ों भारतीय लोगों को इतनी बड़ी रकम का चूना लगाया और उसके बाद वह भाग गया। अब आगे इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है, आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

    कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन के एक नागरिक ने गुजरात में नौ दिनों के भीतर 1200 भारतीय नागरिकों से 1400 करोड़ रुपये की लूट की। पार्टी ने मांग की कि सरकार को ‘श्वेत पत्र’ के जरिये इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी पूछा कि चीन के ‘घोटालेबाजों’ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (SFIO) का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

    उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक चीनी व्यक्ति ने गुजरात में केवल नौ दिनों में 1200 लोगों से 1400 करोड़ रुपये की भारी ठगी की और देश से भाग गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके। कुछ खबरों से यह भी पता चलता है कि इस ‘दानी डेटा ऐप’ घोटाले ने लोगों को 4,600 करोड़ रुपये का भारी चूना लगाया होगा।’


    कांग्रेस का आरोप है कि चीनी नागरिक ने एक ऐप के जरिये स्थानीय गुजराती लोगों को भारी-भरकम चूना लगाया है।’ खेड़ा ने दावा किया कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पुलिस ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वू उयानबे नामक एक चीनी तकनीकी विशेषज्ञ 2020-22 में भारत में रहा, उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप बनाया और भारत से भागने से पहले गुजरात के आम लोगों से करोड़ों ठग लिए। ज्यादातर पीड़ित गुजरात के बनासकांठा और पाटन और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से हैं।’’

    उन्होंने कहा कि ऐप से जुड़े घोटाले पर ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए। खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘हाल के दिनों में महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती गुजरात सट्टेबाजी घोटालों और पोंजी योजनाओं का केंद्र बन रही है, लेकिन ‘डबल इंजन’ सरकार ने इन योजनाओं के शिकार हुए गुजरातियों की दुर्दशा के प्रति दुखद ‘डबल उदासीनता’ प्रदर्शित की है।’’

    Share:

    भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने

    Fri Aug 18 , 2023
    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में (In Jammu-Kashmir’s Kupwada) सुरक्षा बलों ने (By Security Forces) भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद (Huge cache of Arms and Ammunition) बरामद किया (Recovered) । खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved