नई दिल्ली (New Delhi) । चीन (China) का एक मछली पकड़ने का जहाज (ship) लू पेंग युआन यू 028 हिंद महासागर (Indian Ocean) में पलट गया. ये जहाज मंगलवार (16 मई) को स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे पलट गया. घटना के समय जहाज पर 39 लोग सवार थे, जिनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई चालक दल के सदस्य और 5 फिलिपिनो चालक दल के सदस्य शामिल थे.
हालांकि, खोजी दल मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन सभी 39 व्यक्ति लापता हैं. इसी बीच खोज और बचाव की कोशिश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved