img-fluid

चीनी सेना ने बयान जारी कर बताया तवांग में क्यों भिड़े सैनिक

December 13, 2022

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में चीनी सेना (chinese army) और भारतीय सेना (Indian Army) के बीच हुई झड़प को लेकर चीन की सेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया (first reaction) आई है. इस झड़प को लेकर चीन ने भारतीय सेना पर ठीकरा फोड़ दिया है. चीनी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना के जवानों (indian army soldiers) ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया था जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई.

हालांकि, मोदी सरकार ने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक का निधन नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.

चीनी सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया. चीनी सेना ने कहा कि हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात स्थिर हुए.


चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा कि भारत सीमा पर तैनात अपने सैनिकों को सख्ती के साथ नियंत्रित करे और चीन के साथ मिलकर बॉर्डर इलाकों में शांति बहाल करे. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने सीमा को अवैध तरीके से पार करने के बाद रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के काम में बाधा डाली, जिसके बाद यह झड़प शुरू हो गई.

चीनी सेना से पहले चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से तवांग में हुई झड़प को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. हालांकि, चीन की ओर से बयान में सिर्फ बताया गया था कि क्षेत्र में हालात ‘स्थिर’ हैं. बयान में चीन की ओर से अपने सैनिकों के घायल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन और भारत बॉर्डर पर मौजूदा हालात स्थिर हैं. दोनों ही पक्ष सीमा से जुड़े मुद्दों पर कूटनीतिक और मिलिट्री चैनलों के जरिए वार्ता करते आ रहे हैं. बता दें कि 9 दिसंबर को वांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी. भारतीय सेना की ओर से सोमवार को बयान जारी कर बताया गया कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को हमारे सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर के जवानों को चोटें आई हैं.

इस झड़प को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसके तहत ही चीन के 300 सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान चीनी सैनिकों के पास कटीली लाठी और डंडे थे. हालांकि चीनी सैनिकों के हमले से ठीक पहले ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई.

Share:

देवास में बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 110 मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन

Tue Dec 13 , 2022
भोपाल/देवास । देवास जिले (Dewas District) की थाना बागली पुलिस टीम ने तीन सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह द्वारा चोरी की गईं लगभग दो करोड़ रुपये की 110 मोटरसाइकिल और 04 चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मोटरसाइकिल चोरी (bike theft) की वारदातें सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved