• img-fluid

    चीन का अनोखा प्रयास, फसलों को सूखे से बचाने के लिए कराएगा कृत्रिम बारिश!

  • August 22, 2022

    चोंगकिंग। चीन (China) ने कहा है कि रसायनों (chemicals) के माध्यम से (कृत्रिम) बारिश (rain) कराकर वह फसलों को भयंकर सूखे से बचाने का प्रयास करेगा. इस बीच, कारखानों में रविवार को इस बात का इंतजार रहा कि पनबिजली उत्पादन के वास्ते पानी की कमी के कारण उन्हें कहीं अपना परिचालन एक और हफ्ते के लिए बंद न करना पड़े.

    पिछले 61 साल में इस बार सबसे अधिक भीषण गर्मी (scorching heat) के कारण फसलें मुरझा गयी हैं तथा जलाशयों में पानी घटकर आधा रह गया है. सिचुआन प्रांत में घरों के वास्ते पानी बचाने के लिए पिछले हफ्ते कारखाने बंद कर दिये गये थे, क्योंकि पारा 45 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने के साथ ही वातानुकूलन की मांग बहुत बढ़ गयी है.



    भीषण गर्मी से टूटा रिकॉर्डदेश (recordcountry) में 61 साल पहले वर्षा एवं तापमान का रिकार्ड रखना शुरू किया गया था. अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार कृषि मंत्री तांग रेनजियान (Agriculture Minister Tang Renjian) ने कहा कि अगला 10 दिन दक्षिणी चीन की धान फसल का ‘नुकसान रोकने के लिए अहम अवधि’ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ‘शरद ऋतु में फसल कटाई सुनिश्चित करने के लिए’ आपात कदम उठाएगा.

    तैयार किए जाएंगे कृत्रिम बादलतांग के मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि प्रशासन रसायनों की मदद से बादल तैयार करके ‘बारिश बढ़ाने की चेष्टा करेगा’ तथा वाष्पोर्त्सन को कम करने के लिए खड़ी फसल पर ‘पानी सहेजने वाले एजेंट’ का छिड़काव करेगा.

    इन परिस्थितियों में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ गयी हैं जो अक्टूबर या नवंबर में होने वाली बैठक से पहले मंद आर्थिक विकास में जान फूंकने के लिए प्रयासरत है. उस बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कवायद करने की संभावना है.

    Share:

    श्रीनगर में आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, 9 लोग घायल

    Mon Aug 22 , 2022
    श्रीनगर। श्रीनगर शहर के निशात इलाके (Nishat areas of Srinagar city) में ग्रेनेड हमला हुआ है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों (police officers) ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका (threw a grenade) था। उन्होंने बताया कि डल झील के किनारे मुगल गार्डन (Mughal Gardens) के पास यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved