img-fluid

HMPV वायरस पर चीन का चौंकाने वाला बयान, बोला- ये नया नहीं, 60 सालों से इंसानों में…

January 10, 2025

डेस्क: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत के भी कई राज्यों में इस वायरस के केस मिले हैं. इन सबके बीच चीन ने HMPV वायरस पर चौंकाने वाला बयान दिया है. चीन का कहना है कि ये वायरस नया नहीं है. 60 सालों से इंसानों में सर्कुलेट हो रहा है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन से जब चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इस वायरस को लेकर वे WHO के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, चीन की सरकार अपने लोगों और विदेश से आए पर्यटकों के स्वास्थ्य को गंभीरता से ले रही है. लेकिन ये वायरस नया नहीं है. ये 60 सालों से इंसानों में फैल रहा है.


विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है. यह वायरस कितना खतरनाक है, इस पर सीके बिड़ला हॉस्पिटल के निदेशक, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल ने कहा, यह कोई नया वायरस नहीं है. यह मुख्य रूप से हल्के श्वसन रोगों से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक में हाल ही में तीन महीने के बच्चे का मामला पाया गया जो इस वायरस से संक्रमित था. बच्चे को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. यह मामला बताता है कि इस वायरस से उत्पन्न बीमारी में आमतौर पर हल्के लक्षण पैदा होते हैं. यह कोविड-19 वायरस के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं है.

Share:

इंदौर में BJP पार्षद के बेटे से मारपीट पर एक्शन में CM मोहन यादव, पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Fri Jan 10 , 2025
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) में लोगों के एक समूह द्वारा एक व्यक्ति (Person) के घर में घुसकर हमला करने के दौरान एक नाबालिग लड़के (Minor Boys) को कथित तौर पर निर्वस्त्र (Nude) करने की घटना को गंभीरता से लिया है. एमपी के सीएम ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved