img-fluid

ब्रिटेन में बंद हुआ चीन का खुफिया पुलिस स्टेशन

June 07, 2023

लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) में चीन का खुफिया पुलिस स्टेशन (China’s secret police station) को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी संसद में ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदत (British Security Minister Tom Tugendhat) ने एक लिखित बयान में दिया है।

सुरक्षा मंत्री ने लिखित बयान में कहा कि विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने चीनी दूतावास से कहा है कि ब्रिटेन में ऐसे ‘पुलिस सेवा स्टेशनों’ से संबंधित कोई भी कार्य अस्वीकार्य है और उन्हें किसी भी रूप में काम नहीं करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की हिफाजत के लिए होती है। हरेक राज्य की अपनी-अपनी पुलिस फोर्स होती है। लेकिन क्या हो अगर कि कोई अन्य देश की पुलिस चौकी भी किसी और देश में खोल ली जाए। दरअसल, यह खबर आई थी कि जिसमें दावा किया गया था कि चीन की तरफ से ब्रिटेन में पुलिस स्टेशन खोल दिया गया था। जिसके बाद ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदत ने मंगलवार को कहा कि चीन ने ब्रिटेन भर में साइटों पर पुलिस सेवा स्टेशनों को बंद कर दिया गया। इन साइटों पर चीनी राज्य द्वारा किसी भी अवैध गतिविधि का पता नहीं चला। यूके के कानून के अनुरूप किसी भी अन्य आरोप की तेजी से जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल के महीने में खबर आई थी कि चीन ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खुफिया पुलिस चौकी स्थापित कर ली थी। एफबीआई ने न्यूयॉर्क में चीन के पुलिस बल के लिए एक सीक्रेट स्टेशन चलाने और अमेरिका में रहने वाले चीनी असंतुष्टों पर नज़र रखने के लिए एक आधार के रूप में इसका इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

मप्रः रीडिंग में लापरवाही पर दो आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त, 35 का वेतन काटा

Wed Jun 7 , 2023
– मीटर रीडरों पर निगरानी रखने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश भोपाल (Bhopal)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही (Negligence in meter reading) बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत दो मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved