• img-fluid

    500KM ऊपर चीन का रॉकेट 50 टुकड़ों में बंट गया, वैज्ञानिक भी हैरान

  • November 14, 2022

    वॉशिंगटन: चीन लगातार रॉकेट छोड़ रहा है. कभी स्पेस स्टेशन (space station) बनाने के लिए, कभी सैटेलाइट लॉन्च (satellite launch) करने के लिए. रॉकेट अंतरिक्ष में अपना काम करके बेपरवाह हो जाते हैं. उन पर चीन का नियंत्रण नहीं रहता. अभी दो दिन पहले यानी 12 नवंबर को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर लोअर अर्थ ऑर्बिट (Lower Earth Orbit) में चीन का एक रॉकेट 50 टुकड़ों में बंट गया.

    अमेरिकी स्पेस फोर्स ने चीन के लॉन्ग मार्च 6 ए (Long March 6A rocket) के टूटने की पुष्टि की है. रॉकेट के इन टुकड़ों को आप स्पेस जंक (Space Junk) या अंतरिक्ष का कचरा कह सकते हैं और ये कचरा उसी ऊंचाई पर तैर रहा है जहां स्पेसएक्स (SpaceX) स्टारलिंक के कई सैटेलाइट मौजूद हैं और उसके ऊपर अंतरिक्ष स्टेशन है. कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Vandenberg Space Force Base) में 18वें स्पेस डिफेंस स्क्वाड्रन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट शुक्रवार को युनहाई-3 (Yunhai-3) अर्थ ऑब्ज़र्विंग रिसर्च सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष गया था.


    खगोलविद सीस बासा (Cees Bassa) ने ट्वीट किया कि लगता है कि रॉकेट बॉडी युनहाई-3 पेलोड भेजने के तुरंत बाद फेल हो गई, क्योंकि लॉन्च के बाद के घंटों में अमेरिका के ऊपर, लगातार 2 बार रॉकेट से ईंधन का रिसाव देखा गया था. सीस बासा ने कई टुकड़ों को देखा था. सभी टुकड़े तेजी से बिखर रहे थे, जो बहुत अलग तरह के फ्लैश पैटर्न दे रहे थे.

    यह रॉकेट, लॉन्ग मार्च 5B बूस्टर की तुलना में बहुत छोटा है जो इस महीने की शुरुआत में कक्षा से सीधे प्रशांत महासागर में आकर गिरा था. लॉन्ग मार्च 6A के टुकड़े पृथ्वी के वायुमंडल में वापस खिंच सकते हैं, जहां वे पूरी तरह से जल जाएंगे. लेकिन बासा का कहना है कि इसमें कुछ साल का समय लग सकता है. लेकिन तब तक यह मलबा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की समान ऑर्बिटल ऊंचाई से होकर गुजरेगा.

    अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रॉकेट के टुकड़े क्यों हुए. क्या वो कक्षा में किसी ऐसी चीज से टकराया जिससे वह टूटा या फिर फ्यूल डंप के साथ कोई गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से अचानक और विस्फोटक के साथ रॉकेट टूटा. कहा जा रहा है कि युनहाई-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक तैनात कर दिया गया था और इस विस्फोट का उसपर कोई असर नहीं हुआ है, क्योंकि रॉकेट स्टेज को सैटेलाइट से अलग परिक्रमा करते हुए देखा गया था. स्पेस फोर्स का कहना है कि वह रॉकेट के सभी टुकड़ों को ट्रैक और मॉनिटर करने के लिए काम करेगी.

    Share:

    टी 20 विश्व कप की मोस्ट वैल्यूबल टीम में कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल

    Tue Nov 15 , 2022
    मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने सोमवार को हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) की अपनी मोस्ट वैल्यूबल टीम (Most Valuable Team) की घोषणा की। टीम में दो भारतीय विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved