• img-fluid

    चीन के सबसे बुजुर्ग इंसान की हुई मौत, 135 की उम्र में थीं एक दम फिट

  • December 18, 2021

    बीजिंग: चीन की सबसे बुजुर्ग महिला अलीमिहान सेयती (Alimihan Seyiti) का 135 साल की उम्र में निधन हो गया है. अलीमिहान का निधन शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र ( Xinjiang Uygur Autonomous Region) में हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को दी. काउंटी के प्रचार विभाग के अनुसार, काशगर प्रान्त में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप से आने वाली, सेयती का जन्म 25 जून, 1886 को हुआ था.

    बेहद सरल था जीवन
    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वो देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थीं. अलीमिहान का जीवन बेहद सरल था. वो हमेशा समय पर खाना खाती थीं और अपने आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेती थीं. इसके अलावा कभी-कभी वो अपने परपोते की देखभाल करने में भी मदद करती थीं.


    कोमक्सरिक शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा बुजुर्ग
    चीन के कोमक्सरिक (Komuxerik) शहर को ‘दीघार्यु शहर’ ( Longevity Town) के रूप में जाना जाता है. इस शहर में 90 साल से ज्यादा उम्र के कई बुजुर्ग व्यक्ति रहते हैं. स्थानीय सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए कॉन्ट्रेक्ट डॉक्टर सेवा, मुफ्त फिजिकल चेकअप और मंथली सब्सिडी सर्विस को शुरू किया है.

    बिना किसी मदद के दोस्तों के साथ घूमती थीं
    पिछले साल उनके 134वें जन्मदिन पर उन्होंने कई इंटरव्यू दिए. कई लोग ये दावा करते थे कि वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थीं. मौत होने से पहले तक वो बिना किसी मदद के दोस्तों के साथ घूमती थीं. वो कहती थीं कि उनके इतने साल तक जिंदा रहने के पीछे उनकी संस्कृति और वातावरण है.

    Share:

    Premature Aging: भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वक्त से पहले ही दिखने लगेंगे उम्रदराज

    Sat Dec 18 , 2021
    डेस्क: उम्र बढ़ने के साथ शरीर में बदलाव आना और बुढ़ापे के लक्षण दिखना एक सामान्य बात है. लेकिन कई लोगों को उम्र से पहले बुढ़ापे के लक्षण घेरने लगते हैं. जिससे उनकी पर्सनेलिटी पर फर्क पड़ता है और आत्मविश्वास कम होता जाता है. नेचर ह्यूमन बिहेवियर की रिपोर्ट में पाया गया है कि वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved