img-fluid

China की नई चालः जारी किया नया Map, अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को बताया अपना हिस्सा

August 29, 2023

बीजिंग (Beijing)। चीन (China) ने अपने मानक मानिचत्र का नया संस्करण (Standard Maps New Version) जारी किया है। चीन द्वारा मानचित्र जारी करते ही विवाद (New Map Controversy ) खड़ा हो गया। दरअसल, चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh ), अक्साई चीन (Aksai Chin ), ताइवान (Taiwan) और दक्षिण चीन सागर (South China Sea) को अपने क्षेत्र में दिखाया। इसके बाद भारत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा।

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि चीन ने सोमवार को 2023 का नया मानचित्र जारी किया है। ट्वीट पर ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि यह नक्शा चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की ड्राइंग पद्धति के आधार पर संकलित किया गया है। ग्लोबल टाइम्स द्वारा जारी मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को भी अपने क्षेत्र में दर्शाया है।


बता दें, चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है। हालांकि, भारत ने चीन के इस मानचित्र को खारिज किया है। भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और भविष्य में भी यह भारत का ही अविभाज्य हिस्सा रहेगा।

वहीं, चीन ताइवान को भी अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का उद्देश्य है कि वे ताइवान का एकीकरण करें। इसके लिए चीन वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और दक्षिण चीन सागर पर भी अपना दावा करता है।

Share:

बस कंडक्‍टर ने नमाज के लिए रोकी थी बस नौकरी से बर्खास्‍त, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । रामपुर (Rampur) के पास जनरथ बस रोककर (stopping the bus) नमाज पढ़ाने वाले संविदा परिचालक (the operator) मोहित यादव ने संविदा समाप्ति से परेशान होकर आत्महत्या (suicide) कर ली। उसने मैनपुरी में ट्रेन के आगे कूदकर (by jumping) जान दे दी। सोमवार को बरेली के रोडवेज कर्मचारियों को जानकारी हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved