बीजिंग। चीन की लाइवस्ट्रीमिंग (Chinese Live-Streamer) क्वीन हुआंग वेई (Huang Wei) पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोप में 160 मिलियन पाउंड (16,06,59,96,144 रुपये) का जुर्माना (£160 million fine) लगा है. सरकार ने वेई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें टैक्स और जुर्माने की राशि जल्द से जल्द भरने का आदेश(Order to fill the amount of tax and penalty) दिया है. सरकार की इस कार्रवाई के बाद से टैक्स चोरी के लिए हुआंग वेई (Huang Wei) की आलोचना भी शुरू हो गई है. 36 साल की वेई चीन(China) में इंटरनेट सेलिब्रेटी (internet celebrity) बन गई हैं. उन्हें विया (Viya) के नाम से भी जाना जाता है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स लाइवस्ट्रीमर वेई के चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर 18 मिलियन और Taobao पर 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन पर 2019-2020 में व्यक्तिगत आय, टैक्स और अन्य अपराधों को छिपाने के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की रकम 1.34 बिलियन युआन (160 मिलियन पाउंड) है. भारतीय मुद्रा में ये रकम 16 अरब रुपये के करीब बैठती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved