img-fluid

भारत से खुश हुआ चीन का सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स, जमकर की तारीफ, जानिए क्या है वजह

May 26, 2024

बीजिंग: चीनी सरकार (Chinese government) की जुबान बोलने वाले ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें अखबार ने खुशहाल देशों (happy countries) की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट कहती है कि चीन और भारत (India) के लोग जी7 देशों के मुकाबले ज्यादा खुशहाल जिंदगी का आनंद लेते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा 91 फीसदी लोगों ने कहा है कि वह एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इसके भारत का नंबर आता है, 84 प्रतिशत भारतीयों ने अपनी जीवन स्तर से संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि वह एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इस रिपोर्ट में खुशहाली के मामले में चीन और भारत के बाद अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों का नंबर आता है।


रिपोर्ट के मुताबिक, खुशहाल जीवन का ग्लोबल एवरेज 73 फीसदी है। चीन (91 प्रतिशत) और भारत(84 प्रतिशत) के साथ औसत से काफी आगे हैं। इसके बाद अमेरिका के 76 फीसदी लोगों ने अपने जीवन स्तर पर खुशी जाहिर की है। इसके बाद फ्रांस और कनाडा का नंबर आता हैं। दोनों देशों के 74 फीसदी लोगों ने अपने जीवन स्तर पर खुशी जताई है। इसके बाद यूके 70 फीसदी, इटली 68 फीसदी, जर्मनी 67 फीसदी और 60 प्रतिशत के साथ जापान का नंबर आता है।

22 हजार लोगों से बातचीत पर आधारित है रिपोर्ट
ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि खुशहाली की ये रिपोर्ट 22,508 लोगों से बातचीत पर आधारित है। अखबार ने 32 देशों के 18 से 75 साल के इन 22,508 लोगों के साथ ऑनलाइन इंटरव्यू किया। इंटरव्यू में इन लोगों से पूछा गया कि वह अपने जीवन स्तर से कितना खुश हैं। इसमें चीनी लोगों ने अपनी जिंदगी से सबसे ज्यादा खुशी जाहिर की। इसके बाद भारत के लोगों ने अपनी जिंदगी से संतोष जाहिर किया।

इस साल मार्च में आई यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में चीन को शीर्ष देशों में शामिल नहीं किया गया था। दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की इस लिस्ट में फिनलैंड को पहला नंबर मिला। फिनलैंड के बाद दूसरा नंबर डेनमार्क का है। आइसलैंड तीसरे और इस लिस्ट में स्वीडन चौथे नंबर पर है। इजराइल नंबर 5 पर है। नीदरलैंड नंबर 6, नॉर्वे नंबर 7 लक्जमबर्ग का नंबर 8, स्विट्जरलैंड नंबर 9 और ऑस्ट्रेलिया 10वें नंबर पर है। भारत की बात की जाए तो 143 देशों की इस लिस्ट में भारत को 126वां स्थान मिला।

Share:

मानव निर्मित आपदा… राजकोट हादसे पर हाईकोर्ट सख्त, एक दिन में मांगी रिपोर्ट

Sun May 26 , 2024
गुजरात: राजकोट अग्निकांड का मामला गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गया है. रविवार को हाई कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने कहा कि यह मानव निर्मित आपदा है. अहमदाबाद में सिंधु भवन रोड, सरदार पटेल रिंग रोड और एसजी हाईवे पर गेमिंग जोन सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा है. अदालत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved