बीजिंग । कोरोना वायरस को लेकर यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जाने के बाद कि चीन की लापरवाही के कारण से यह वायरस आज पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है का असर इन दिनों सीधे तौर पर उसके कम कीमत पर उपलब्ध करानेवाली वस्तुओं से जुड़े आर्थिक साम्राज्य पर अब पड़ने लगा है, जिसके बाद पूरी चीन सरकार परेशान नजर आ रही है। यही कारण है कि अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव से चीन के बहुत-से बाजारों में व्यापार करने वालों के सामने अभूतपूर्व दबाव आया है। हमें उनकी रक्षा करने की पूरी कोशिश करनी चाहिये, ताकि बाजार की शक्ति को उत्तेजित किया जा सके, उद्यमियों की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।
अपने उद्यमियों के साथ बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न विभागों को उद्यमों के लिये समस्याएं दूर करने और उदार नीति लागू करने को बखूबी अंजाम देना चाहिये, निरंतर रूप से शुल्क, किराये और ब्याज दरों को कम करना चाहिये, ताकि बाजार में व्यापार करने वालों को उन नीतियों से वास्तविक लाभ व वित्तीय समर्थन मिल सके।
शी चिनफिंग के अनुसार मौजूदा स्थिति में चीन को अपने बड़े बाजारों की श्रेष्ठता से लाभ उठाना चाहिये और धीरे-धीरे एक नया विकास पैटर्न बनाना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा है कि आर्थिक भूमंडलीकरण अभी तक ऐतिहासिक प्रवृत्ति है। विभिन्न देशों के बीच सहयोग और आपसी लाभ दीर्घकालीन रुझान है। चीन को इतिहास की सही दिशा से आगे बढ़ना चाहिये। नहीं तो वह आर्थिक गति में दुनिया के अन्य देशों के बीच पिछड़ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved