बेंगलुरू । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि (Alleged that) अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में (In Adani’s Defense Infrastructure Company) चीन का डायरेक्टर बैठा है (China’s Director is Sitting) । अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है। इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं ।
राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता ।
गांधी ने कहा कि मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका है ।
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए भाजपा की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved