• img-fluid

    China’s corona vaccine बच्चों के लिए सुरक्षित, 3-17 वर्ष के बच्चो पर हुआ ट्रायल

  • June 30, 2021

    बीजिंग। चीन निर्मित कोविड रोधी टीके कोरोनावैक (Vaccine CoronaVac) की दो खुराकें बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित और प्रभावी हैं। इसके साथ ही यह मजबूत एंटीबॉडी बनाने में सक्षम हैं। इसका खुलासा एक अध्ययन में किया गया है।



    ‘द लांसेट इन्फेक्शियस डिजीज’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि सिनोवैक निर्मित ‘कोरोनावैक’ के 550 प्रतिभागियों पर किए गए पहले एवं दूसरे चरण के ट्रायल में शामिल 96 फीसदी से अधिक बच्चों और किशोरों को टीके की दोनों खुराक मिलने के बाद उनमें सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो गईं। शोधकर्ताओं ने बताया कि टीके के प्रतिकूल प्रभाव हल्के से लेकर मध्यम तक थे जिनमें इंजेक्शन लगने के स्थान पर दर्द सबसे सामान्य लक्षण रहा।

    चीन के सिनोवैक लाइफ साइंसेज के छियांग गाओ के मुताबिक, वयस्कों की तुलना में बच्चों और किशोरों में कोरोना के आमतौर पर मामूली लक्षण होते हैं या कई बार लक्षण होते ही नहीं हैं। लेकिन कुछ बच्चों को गंभीर लक्षण होने की भी आशंका है।

    Share:

    Italy : G-20 देशों की मंत्रीस्तरीय बैठक के बाद कई विदेश मंत्रियों से मिले Jaishankar, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Wed Jun 30 , 2021
    मटेरा । G-20 देशों की मंत्रीस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली (Italy) के मटेरा पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) काफी व्यस्त नजर आए. उन्होंने इस बैठक के इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग मुलाकात भी की. अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको, जापान और यूरोपीय संघ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved