img-fluid

चीन का 3 टन कचरा, चांद पर मचाएगा तबाही !

March 04, 2022

बीजिंग। अंतरिक्ष (space) में घूम रहा कूड़ा चांद (Moon) की तरफ 9300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार (Speed) से बढ़ रहा है, 3 टन वजनी यह कूड़ा (garbage) जब चांद (Moon) से टकराएगा तो वहां पर करीब 66 फीट गहरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अंतरिक्ष (space) में घूम रहे इस कबाड़ से होने वाले असर का पता लगने में महीनों लग जाएंगे, जहां यह गड्ढ़ा बनेगा वहां पर धरती की दूरबीन से देखना संभव नहीं है,  इसलिए सैटेलाइट की तस्वीरों से असर की पुष्टि करने में वक्त लग सकता है।

बताया जा रहा है कि यह कूड़ा चीन के एक दशक पहले भेजे गए यान का है. हालांकि, चीन ने इस बात से इंकार किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस टकराव से चांद की बंजर और उभरी हुई सतह पर इससे जहां गहरा गड्ढा बनेगा, वहीं उससे उड़ने वाली धूल सैंकड़ों मील तक फैलेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि निचली कक्षा यानी धरती के पास के अंतरिक्ष में घूम रहे कचरे की जानकारी जुटाना आसान होता है।

हार्वर्ड एंड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के जोनेथन मेक्डॉवेल ने भी इस बात का समर्थन किया है, साथ ही उन्होंनें कहा कि इसके बाद चांद पर अनगिनत गड्ढ़ों की सूची में एक गड्ढ़ा और जुड़ जाएगा। क्योंकि चांद पर किसी तरह का कोई वातावरण मौजूद नहीं है, इसलिए वहां पर यह गड्ढे हमेशा के लिए रह जाते हैं।

Share:

Hero MotoCorp ने लॉन्चिंग से पहले नए ईवी ब्रांड Vida से पर्दा उठाया, जल्द होगा लॉन्च

Fri Mar 4 , 2022
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने नए और आगामी इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड विडा (Vida) के लोगो से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसकी पहली झलक साझा की है कि नई ब्रांडिंग कैसी दिखती है। Vida इस महीने के आखिर में अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लॉन्च के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved