बीजिंग। जंग के दौरान अग्रिम मोर्चों पर तैनाती के लिए चीन (China) जल्द ही तीन लाख और सैनिकों की भर्ती(Recruitment of three lakh more soldiers) करने जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने युद्धों में बढ़त बनाने के लिए सेना(Army) में नई भर्ती का निर्देश दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन लाख और सैनिकों की आवश्यकता पड़ेगी।
चीनी सेनाओें के मुख्य कमांडर शी चिनपिंग(Xi Jinping, Chief Commander of Chinese Armies) ने सैन्य प्रतिभाओं के लिए हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं के पास सशस्त्र चीनी सेना(armed chinese army) में उच्च गुणवत्ता के विकास की कुंजी है। साथ ही सैन्य प्रतिस्पर्धा में विजयी होने के लिए और भावी युद्धों में बढ़त के लिए सैनिकों का प्रतिभावान होना जरूरी है। शी ने कहा कि नई प्रतिभाओं को समर्थन दिए जाने की जरूरत है, ताकि पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी People’s Liberation Army (PLA) के वर्ष 2027 तक के लक्ष्यों को निर्धारित किया जा सके।
शुरू में ही जीत पर जोर हो
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि लड़ने की क्षमता को और मजबूत करने व जीत को शुरुआती बिंदु बनाने की जरूरत है। इसके लिए सैन्य प्रतिभा को उभारना ही परम लक्ष्य है। युद्ध जीतने के लिए सैन्य अफसरों को वैज्ञानिक शिक्षा के साथ ही तकनीकी क्षमताओं को भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रथम श्रेणी के सैन्य स्कूलों को भी स्थापित करने की जरूरत है। ताकि सैन्य अफसरों को प्रथम श्रेणी का सैन्य प्रशिक्षण मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved