पेइचिंग। कोरोना वायरस के जन्म (origin of corona virus) को लेकर घिरी वुहान लैब(Wuhan Lab) को चीन (China) महामारी के दिनों (Pandemic Days) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शीर्ष वैज्ञानिक पुरस्कार (top scientist award) देने जा रहा है। चीन कोरोना वायरस (Corona Virus) के लीक होने के आरोपों का सामना कर रही वुहान लैब (Wuhan lab) को चाइना एकैडमी ऑफ साइंस (China Academy of Science) की ओर से विज्ञान और तकनीक उपलब्धि पुरस्कार से दिया जाएगा। यही नहीं चीन(China) में बैट वूमेन के नाम से मशहूर वैज्ञानिक शी झेंगली (scientist shi zhengli) के काम की भी विशेष तारीफ की गई है।
शी झेंगली वुहान लैब में पशुओं पर शोध का नेतृत्व करती हैं। चाइना अकादमी ऑफ साइंस ने कहा कि वुहान लैब के शोधकर्ताओं के दल ने कोरोना वायरस महामारी के कारणों की व्यापक और व्यवस्थित तरीके से जांच की। इसके परिणामों के फलस्वरूप कोरोना वायरस के खिलाफ दवाओं और वैक्सीन को बनाने का रास्ता साफ हुआ। साथ ही वुहान लैब ने महामारी के प्रसार को रोकने और बचाव के लिए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और तकनीकी समर्थन मुहैया कराया।
चमगादड़ों को कीड़े खिलाते नजर आ रहे वैज्ञानिक
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि वैज्ञानिक चमगादड़ों को कीड़े खिलाते नजर आ रहे हैं। इस 10 मिनट के वीडियो को पूरी तरह से वुहान लैब के निर्माण पर केंद्रित किया गया है। इसमें कई वैज्ञानिकों के साक्षात्कार भी दिखाए गए हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने अपनी कोरोना की उत्पत्ति की जांच रिपोर्ट में यह नहीं बताया था कि वुहान लैब में चमगादड़ों को रखा जाता था। जांच रिपोर्ट में सिर्फ इतना ही कहा था कि पशुओं को वुहान लैब में रखा जाता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved