• img-fluid

    नेपाल को कोरोना वायरस टीकों की पांच लाख खुराकें देगा चीन

  • February 06, 2021

    काठमांडू। चीन ने नेपाल को कोविड-19 टीकों की पहली खेप भेजी तथा उसके अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि नेपाल को अनुदान के तौर पर टीकों की 500000 खुराकें भेजी जाएंगी। नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ग्यावली के साथ शुक्रवार शाम को फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि टीका सहयोग में चीन नेपाल को प्राथमिकता देगा।


    वांग ने घोषणा की कि चीन अनुदान के आधार पर नेपाल को कोविड-19 टीकों की 500000 खुराकें देगा। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्यावली के साथ बातचीत में वांग ने कहा कि नेपाल को कोविड-19 टीकों की तत्काल आवश्यकता है जिसे चीन महत्वपूर्ण मानता है और उसने सहायता के रूप में टीकों की पहली खेप उसे देने का फैसला लिया है।


    काठमांडू में चीन के दूतावास की ओर से हाल में कहा गया था कि चीन नेपाल को टीकों की 300000 खुराकें देगा जिससे नेपाल के 150000 लोग लाभान्वित हो सकते हैं। ‘माए रिपब्लिका पोर्टल के मुताबिक दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में चीन ने नेपाल को 500,000 खुराकें देने का फैसला किया। चीन के इस फैसले को बीजिंग की टीका कूटनीति के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को भारत ने नेपाल को कोविड-19 की दस लाख खुराकें भेंट की थीं।

    Share:

    सेक्‍स डॉल बनी मंगेतर, सगाई में पहनाई हीरे की अंगूठी, iPhone 12 भी मिला गिफ्ट

    Sat Feb 6 , 2021
    नई दिल्ली। आपने भी कई बार ये सुना होगा कि लोग प्यार में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। प्यार में कोई उम्र और जातपात भी नहीं देखता। कई देशों में तो अब सेम सेक्स यानी समलैंगिकता (Homosexuality) को भी मंजूरी मिल गई है। प्यार के किस्सों के बीच आज हम आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved