• img-fluid

    चीन देगा अपने यहां 28 सितंबर से विदेशियों को प्रवेश की अनुमति

  • September 24, 2020


    बीजिंग । चीन ने कोविड-19 की वजह से इस साल के शुरू में वैध वीजा पर लगाए गए प्रतिबंधों को वापस ले लिया और कहा कि चीनी आवास परिमट रखने वाले विदेशी नागरिकों को 28 सितंबर से नया वीजा प्राप्त किए बिना देश में प्रवेश की अनुमति है। चीन ने कोविड-19 के चलते 28 मार्च को वैध वीजा प्राप्त विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

    चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्य, व्यक्तिगत मामलों तथा किसी से मिलने के लिए वैध आवास परमिट रखने वाले सभी विदेशी नागरिकों को 28 सितंबर से देश में प्रवेश की अनुमति है और उन्हें नए वीजा के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। बयान में कहा गया कि तीनों श्रेणियों में यदि किसी विदेशी नागरिक का आवास परमिट 28 मार्च के बाद खत्म हो गया है तो वे पुराना आवास परमिट प्रस्तुत कर चीनी दूतावासों या वाणिज्य दूतावासों में इस शर्त के साथ नए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं कि देश की यात्रा से संबंधित धारक के उद्देश्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    बतादें कि चीन में पढ़ाई और काम कर रहे सैकड़़ों भारतीय छात्र और पेशेवर वीजा प्रतिबंध के बाद चीन नहीं लौट पाए हैं। बीजिंग को अपनी अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्रों की वापसी के लिए भी कदम उठाना है। चीन लौटने वाले लोगों को 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा।

    Share:

    आईपीएलः मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया

    Thu Sep 24 , 2020
    अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का पांचवां मुकाबला बुधवार की रात मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुआ। इसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछे करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 146 रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved