• img-fluid

    ताइवान को लेकर चीन ने अमेरिका को कड़े लहजे में दी चेतावनी

  • March 02, 2022

    बीजिंग । दुनिया में जहां एक तरफ रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के बीच हिंसक युद्ध हो रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ चीन (China) भी अपनी चाल चलता हुआ दिख रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान (Taiwan) को लेकर अमेरिका (America) को लताड़ा है। जो बाइडेन सरकार (Joe Biden government) की रक्षा टीम के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने अमेरिका को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है। चीन (Chinese Foreign Ministry Spokesperson Wang Wenbin) ने कहा है कि अमेरिका ताइवान की आजादी के लिए समर्थन दिखाने के लिए अपने कोशिशों के लिए भारी कीमत चुकाएगा।

    एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, उसी तरह से चीन ताइवान पर हमला कर सकता है। एक रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका के पूर्व जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ माइक एडमिरल (रिटायर्ड) मुलेन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान पहुंचा है। ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है। मुलेन की यात्रा के अलावा पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भी ताइवान पहुंच रहे हैं। मुलेन और पोम्पिओ दोनों ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मिलने वाले हैं।


    बता दें कि चीन अमेरिका के साथ ताइवान के बढ़ते संबंधों को लेकर काफी समय से चिंतित है। चीन ताइवान पर अपना पूर्व अधिकार जताता है हालांकि ताइवान के लोग ऐसा नहीं मानते हैं। हाल के महीनों में चीन ने ताइवानी वायु रक्षा क्षेत्रों में सैकड़ों लड़ाकू विमानों को भेजा है। इसके साथ ही चीन ने ताइवान को लेकर अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर रहा है।

    अमेरिकी अधिकारियों की ताइवान यात्रा को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Chinese Foreign Ministry Spokesperson Wang Wenbin) ने कहा है कि चीनी लोग राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ हैं। अमेरिका द्वारा ताइवान को समर्थन दिखाने का प्रयास व्यर्थ होगा चाहे उसने किसी को भी भेजा हो। चीन अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत का पालन करने की अपील करता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे।

    Share:

    PM मोदी ने फिर की मैक्रों समेत कई यूरोपीय नेताओं से बात, यूक्रेन में युद्ध समाप्‍ति की अपील

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले से पैदा हुए संकट (Russia-Ukraine Crisis) पर फिर से कई यूरोपीय नेताओं से चर्चा की और इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध व इससे बिगड़ती मानवीय स्थिति पर चिंता प्रकट की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved