बीजिंग: चीन (China) को ताकतवर दिखाने के चक्कर में सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन (CGTN) ने चोरी का सहारा लिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसकी यह चोरी पकड़ी गई और अब चैनल की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, CGTN ने भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Fighter Jet Tejas) के वीडियो को चोरी करके उसे चीनी एयरफोर्स के फाइटर जेट J-10 की ताकत के रूप में दिखाया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी पोल खुल गई. इसके बाद चैनल ने अपना वीडियो ट्विटर से डिलीट कर दिया.
बस यहीं गलती कर गया CGTN
सोशल मीडिया पर चीन (China) की यह ‘चोरी’ वायरल हो रही है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के 100 साल पूरे होने के मौके पर CGTN द्वारा एक वीडियो बनाया गया था, जिसमें उसने लड़ाकू विमान को बम गिराते हुए दिखाया. बस यहीं उसकी चोरी पकड़ी गई. वीडियो फुटेज में जिस घातक बम को गिराते हुए दिखाया गया है, वह फुटेज भारत के तेजस फाइटर जेट की है.
中共CGTN在黨慶獻禮宣傳片“Men of the People”中,殲-10戰機飛行員一片中,公然剽竊印度光輝戰鬥機的歷史鏡頭,被網友抓個正着!🤣🤣🤣
CGTN推特已經秒刪了視頻。太特麽丟人了!!😡 pic.twitter.com/3bV7KZKULY— Dr. Bo 🇺🇸🇹🇼🇭🇰 (@BoDiplo) June 30, 2021
कई साल पुरानी है Tejas की फुटेज
तेजस से बम गिराने का यह परीक्षण 2013 का बताया जा रहा है. इस दौरान तेजस ने लेजर गाइडेड बम गिराने और हवा से हवा में मिसाइलों को दागने का प्रदर्शन किया था. चीनी मीडिया ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी ये चोरी पकड़ी जा सकती है. हालांकि, जब ऐसा हुआ तो उसके पास वीडियो डिलीट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. चीन की चोरी सामने आते ही लोगों ने सीजीटीएन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से चीन हथियारों के डिजाइन चोरी करके हथियार बना रहा है, उसी तरह अब फुटेज की भी चोरी करने लगा है.
यहां, Jinping की भड़काऊ बयानबाजी
उधर, कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) के 100वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को परेशान करने वाला समय अब खत्म हो गया है. हम किसी भी विदेशी ताकत को इजाजत नहीं देंगे कि वह हमें आंखें दिखाए, हमें दबाए या फिर हम पर अधिकार जमाए. हमें आंखें दिखाने वालों को उसी की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जिनपिंग के इस भड़काऊ बयान से पश्चिमी देशों के साथ उसका तनाव बढ़ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved