img-fluid

चीन ने भारत को दी धमकी, कहा-ताइवान से दूर रहे, नहीं तो करेगा कार्रवाई

October 18, 2020


बीजिंग । चीन के सरकारी मुख्‍य पत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने भारत को धमकी दी है और कहा है कि वह ताइवान (Taiwan) से दूर रहे । दरअसल, भारत में चीनी दूतावास ने ताइवान स्वतंत्रता की वकालत करते हुए एक भारतीय मीडिया साक्षात्कार से विरोध चीन गुस्साया हुआ है। अब चीनी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा।

चीनी विशेषज्ञ ने ताइवान और भारत (India)  के करीबी संपर्क के बाद हिंद महासागर में परिवहन जोखिमों की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर भारत अगर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा। वहीं भारत में चीनी दूतावास ने ताइवान स्वतंत्रता की वकालत करते हुए साक्षात्कार पर विरोध दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले ही सेना की एक छावनी में जवानों को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि चीनी सेना के हर जवान दिल व दिमाग से युद्ध की तैयारी में लग जाएं। चीनी सेना के हर जवान देश के प्रति ईमानदार होकर बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करें। इन दिनों चीन भारत के अलावा दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में भी ताइवान जैसे देशों से उलझा हुआ है। जपान के साथ भी चीन का सीमा विवाद है। चीन द्वारा समुद्र में किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध अमेरिका करता रहा है, ऐसे में चीन का अमेरिका के साथ भी विवाद चल रहा है जोकि कोरोना वायरस के आने के बाद तो बहुत अधिक बढ़ चुका है ।

Share:

दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी

Sun Oct 18 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (sports university) बाहरी दिल्ली स्थित मुंडका गांव में प्रस्तावित की गई है. दिल्ली विधानसभा ने पिछले साल ही दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पारित कर दिया था. कोरोना संकट के कारण यह काम बाधित हुआ है, लेकिन अब इस दिशा में दिल्ली सरकार तेजी से आगे बढ़ना चाहती है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved