बीजिंग । हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की चीनी और हांगकांग अधिकारियों पर पाबंदी पर चीन ने पलटवार किया है। चीन ने कहा कि वह भी अब हांगकांग में अनावश्यक हस्तक्षेप और पाबंदी लगाने वाले अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों के खिलाफ पाबंदी लगाएगा।
चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि अमेरिका हांगकांग में अनावश्यक रूप से अपनी टांग अड़ा रहा है। इसी के चलते उसने पचास लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद छह चीनी और हांगकांग अधिकारियों पर पाबंदी लगाई है।
पाबंदी लगाने के मामले में बिना किसी अधिकारी का नाम लिए प्रवक्ता ने कहा कि अब चीन भी ऐसी ही कार्रवाई अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ करेगा। अमेरिका को हांगकांग और चीन के मसलों में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए। ज्ञात हो कि 16 जनवरी को अमेरिका ने छह चीनी और हांगकांग अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे। इस घटना के बाद हांगकांग के मामले में अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved