• img-fluid

    चीन-ताइवान विवाद: ताइवान की बॉर्डर के पास फिर मंडराए चाइना फाइटर

  • June 23, 2024

    वीजिंग (Weezing)। ताइवान और चीन के बीच तनाव (China-Taiwan dispute) बढ़ता ही जा रहा है. चीन ताइवान की सीमा पर अपनी सेना की मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है. ताइवान और चीन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब एक बार ताइवान ने अपनी सीमा के आसपास 41 चीनी सैन्य विमानों और आठ नौसैनिक जहाजों (naval ships) को डिटेक्ट किया। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि उन्होंने 24 घंटे के दौरान द्वीप के आसपास 41 चीनी सैन्य विमानों को डिटेक्ट किया है.



    एक दिन पहले बीजिंग ने कहा था कि ताइवान की स्वतंत्रता की मांग करने वालों को मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है. चीन स्व-शासित लोकतंत्र ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. चीन कहता आया है कि वह इसे बीजिंग के नियंत्रण में लाने के लिए बल का उपयोग करने से भी पीछे नहीं हटेगा. इन्हीं बयानों के चलते हाल के सालों में ताइपे पर दबाव बढ़ा है.

    ताइवान के नए राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते की उद्घाटन स्पीच के बाद चीन ने द्वीप के आसपास एक बड़ा युद्धाभ्यास किया था. चीन ने ताइवान को अमेरिका से नजदीकी बढ़ाने पर भी धमकी दी है. वहीं चीन की इन धमकियों के बावजूद लाइ चिंग-ते ने ताइवान को सभी खतरों से निपटने के लिए सक्षम बताया है.

    सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा घुसपैठ शुक्रवार को चीन द्वारा न्यायिक दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद हुई है, जिसमें ताइवान की आजादी के ‘कट्टर’ समर्थकों के लिए मौत की सजा का प्रावधान शामिल है. 25 मई को ताइवान के चारों ओर 24 घंटों में चीनी सेना के 62 सैन्य विमानों ने चक्कर लगाया था. ये इस साल एक दिन में डिटेक्ट किए जाने वाले चीनी विमानों की सबसे बड़ी संख्या थी.

    Share:

    तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल का 8 किलो वजन कम हुआ, AAP ने जताई चिंता

    Sun Jun 23 , 2024
    नई दिल्ली(New Delhi) । आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल(Tihar Jail) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) का वजन(weight) लगातार कम होता जा रहा है। पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से शनिवार 22 जून तक सीएम का 8 किलो वजन गिर चुका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved