• img-fluid

    भारत को झटका देकर पाकिस्‍तान के साथ खड़ा हुआ चीन, किया ये बड़ा फैसला

  • February 10, 2022

    नई दिल्ली। चीन(China) ने हाल ही में पाकिस्तानी छात्रों (Pakistani students) को पढ़ाई के लिए वापस बुलाने की तैयारी की घोषणा की है. लेकिन भारतीय छात्रों (Indian students) को देश वापस बुलाने को लेकर चीन (China) ने कोई स्पष्टता नहीं दिखाई है. चीन के विदेश मंत्रालय (Chinese foreign ministry) ने भारतीय छात्रों (Indian students) के वापस बुलाए जाने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया है.
    खबर है कि चीन (China) पाकिस्तान (Pak) सहित सिंगापुर, मंगोलिया और श्रीलंका के छात्रों के वापसी की तैयारी कर रहा है लेकिन भारत (India) को लेकर स्थिति साफ करने से चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese foreign ministry) पीछे हट रहा है.



    चीन के विदेश मंत्रालय (Chinese foreign ministry) ने मंगलवार को कहा कि वो विदेशों में फंसे हजारों अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को ‘समन्वित तरीके’ से चीन में लौटने पर विचार कर रहा है. छात्रों को चीन वापस लाने की योजना कब तक है? इस सवाल का जवाब देने से चीनी विदेश मंत्रालय ने इनकार कर दिया.
    मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने विशेष रूप से भारत या किसी अन्य देश के छात्रों का उल्लेख किए बिना कहा, ‘हम विदेशी छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए चीन लौटने की अनुमति देने के लिए एक समन्वित तरीके से विचार कर रहे हैं.’
    चीन में कोविड-19 महामारी अब पहले की तुलना में काफी हद तक नियंत्रण में है, बावजूद इसके चीन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अभी तक विदेशी छात्रों को चीन लौटने की अनुमति नहीं दी है.

    भारतीय छात्रों को वापस बुलाने को लेकर चीन का जवाब
    यह पूछे जाने पर कि क्या चीन भारतीय छात्रों की वापसी के लिए भी क्या ऐसी योजना पर काम कर रहा है, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि चीन की सरकार अपनी पढ़ाई के लिए चीन लौटने वाले विदेशी छात्रों के मुद्दे को बहुत महत्व देती है. हम विदेशी छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए चीन लौटने की अनुमति देने के लिए समन्वित तरीके से व्यवस्था करने पर विचार कर रहे हैं.’
    झाओ ने कहा, ‘हम महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों के स्वस्थ, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से चीन में आने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करने के लिए तैयार हैं.’
    वहीं, पाकिस्तानी छात्रों को वापस बुलाने को लेकर पाकिस्तान और चीन की तरफ से रविवार को एक संयुक्त बयान जारी किया गया था जिसमें चीन ने कहा था कि वो पाकिस्तानी छात्रों को वापस बुलाने की व्यवस्था करेगा. ये बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान जारी किया गया था. बीजिंग ओलंपिक 2022 में भाग लेने के लिए इमरान खान चीन में थे.
    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद दोनों देशों ने अपने एक साझा बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी पक्ष ने इस बात पर प्रकाश डाला कि चीन शिक्षा के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया है. कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, चीन पाकिस्तानी छात्रों के चीन लौटने और विवेकपूर्ण तरीके से कक्षाएं फिर से शुरू करने की व्यवस्था करेगा.’
    चीन में पढ़ने वाले भारत सहित दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय छात्र दो सालों से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने चीन सरकार से बार-बार वापसी की अपील भी की है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
    बीजिंग में भारतीय दूतावास ने चीन के विदेश और शिक्षा मंत्रालयों के साथ भारतीय छात्रों की समस्या को बार-बार उठाया है, लेकिन चीन सरकार ने छात्रों के वापस बुलाने की मांग को खारिज करती रही है.
    चीन-भारत के बीच पूर्वी लद्दाख पर सीमा विवाद को देखते हुए ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि इसका असर भारतीय छात्रों की चीन वापसी पर नहीं पड़ेगा.

    चीन में पढ़ते हैं भारत के हजारों छात्र
    23 हजार से अधिक भारतीय छात्र चीन में पढ़ते हैं, जिनमें से अधिकांश ने मेडिकल विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है. कोविड के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अपने अंतिम वर्ष की प्रैक्टिकल पढ़ाई करने से रह गए हैं. मेडिकल के छात्रों को अंतिम वर्ष में अनिवार्य रूप से प्रैक्टिकल की पढ़ाई के लिए अस्पतालों में भेजा जाता है.
    चीन के शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2018 के अंत तक, 196 देशों और जगहों के कम से कम 4 लाख 92 हजार 185 अंतर्राष्ट्रीय छात्र चीन में पढ़ रहे थे. भारत इस सूची में 23 हजार 198 छात्रों के साथ चौथे स्थान पर था. चीन में सबसे अधिक (50 हजार) दक्षिण कोरिया के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. इसके बाद थाईलैंड और पाकिस्तान का स्थान आता है जहां के 28 हजार से अधिक छात्र चीन में पढ़ते हैं.

    Share:

    अपनी पत्‍नी को बहादुरी दिखाने बर्फीली नदी में कूदा शख्‍स, हुई मौत

    Thu Feb 10 , 2022
    यूक्रेन। बर्फीली नदी (snowy river) में कूदकर एक पति(husband jumping icy river), अपनी पत्नी को बहादुरी दिखा रहा था जिसमें उसकी जान(Death) ही चली गई. इसका दर्दनाक पहलू ये है कि पत्नी वीडियो बनाती रही है और पति बर्फीली नदी (snowy river) में डूबकर मरता रहा. 38 साल के सिंकदर (sikandar) नाम के शख्स ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved