बीजिंग। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिमालय के तिब्बत क्षेत्र(Tibet region of the Himalayas) में चीन (China)अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (bullet train) का संचालन शुक्रवार से शुरू कर दिया। यह ट्रेन तिब्बत से प्रांतीय राजधानी ल्हासा (Lhasa) और अरुणाचल प्रदेश की सीमा (भारतीय बार्डर) से सटे शहर न्यिंगची (nyingchi) को भी जोड़ेगी। खबरों के मुताबिक सिचुआन-तिब्बत रेलवे (Sichuan-Tibet Railway) के तहत 435.5 किमी के ल्हासा-न्यिंगची सेक्शन का उद्घाटन (435.5 km Lhasa-Nyingchi section inaugurated) 1 जुलाई को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के शताब्दी वर्ष से पहले कर दिया गया है।
नवंबर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सिचुआन प्रांत और तिब्बत के न्यिंगची को जोड़ने वाले रेलवे प्रोजेक्ट में तेजी लाई जाए। यह रेलवे लाइन हमारे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा में स्थिरता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग सिचुआन की राजधानी चेंगदू से शुरू होगा और यान से गुजरते हुए तिब्बत में प्रवेश करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved