img-fluid

दक्षिण चीन सागर में अस्थिर करने वाली हरकतों पर लगाम लगाए चीन; अमेरिकी विदेश मंत्री ने ड्रेगन को दी चेतावनी

July 28, 2024

वियांग चान। लाओस (Laos) में चल रही आसियान (ASEAN) देशों के विदेश मंत्रियों (Foreign Ministers) की बैठक में शनिवार को अमेरिकी (American) विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने चीनी (China) विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) से मुलाकात की। इस दौरान ब्लिंकन ने दक्षिण चीन सागर में चीन की ओर की जा रहीं अस्थिर करने वाले हरकतों लगाम लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने रूस के रक्षा औद्योगिक आधार को दिए जा रहे समर्थन को समाप्त करने के लिए भी चीन को चेताया।


लाओस में आसियान देशों की बैठक से अलग अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के बीच बातचीत को खुला रखने के लिए कहा। अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के बीच ब्लिंकन का दौरा नए व्हाइट प्रशासन के साथ दुनिया कैसे पेश आएगी, इस मामले में अहम माना जा रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

सचिव ने कहा कि अमेरिका सभी सहयोगी देशों के साथ मिलकर स्वतंत्र दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। बैठक में ब्लिंकन ने चीन की ओर से रूस को रक्षा औद्योगिक आधार के लिए दिए जा रहे समर्थन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर चीन समर्थन समाप्त नहीं करता है, तो अमेरिका को कड़े कदम उठाने होंगे। वहीं चीनी विदेशी मंत्री वांग ने कहा कि अमेरिका की धारणा चीन के बारे में गलत है। उन्होंने तर्कसंगत और व्यावहारिक चीन नीति पर गौर करने के लिए कहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखने का फैसला हुआ।

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहा तनाव
अमेरिका और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। हालांकि बाइडन प्रशासन इस तनाव को कम करने पर जोर दे रहा है। हाल ही में यूक्रेन-रूस आक्रमण में चीन की ओर से रूस का समर्थन और दक्षिण चीन सागर में हो रही कार्रवाई के दौरान ताइवान को दी जा रहीं धमकियों ने चीन और अमेरिका के संबंध खराब कर दिए हैं। इसी सप्ताह उत्तरी अमेरिकी एयरो स्पेस डिफेंस कमांड ने अलास्का के पास उड़ान भर हे दो रूसी और दो चीनी बम वर्षकों को रोका था। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने चीन पर आरोप लगाया कि रूस के रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने और रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बीच चीन ने हथियारों की आपूर्ति की। हालांकि चीन ने इससे इन्कार किया। साथ ही खुद को एक शांति मध्यस्थ के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की।

Share:

झारखंड की कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, बांग्लादेशी घुसपैठियों से की बिहारियों की तुलना

Sun Jul 28 , 2024
रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) में कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Congress MLA Shilpi Neha Tirkey) के दिए एक विवादित बयान (Disputed statements) के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है। दरअसल हाल ही में जब उनसे बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के कारण राज्य में हो रहे डेमोग्राफी चेंज (जनसांख्यिकी बदलाव) के बारे में पूछा गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved