img-fluid

चीन ने ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में भेजे 56 जंगी विमान

October 06, 2021

ताइपे। चीन(China) ने अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर ताइवान (Taiwan) के साथ आक्रामकता की हदें पार कर दी हैं। उसने पिछले चार दिनों में ताइवान (Taiwan) के हवाई रक्षा क्षेत्र में अब तक 149 लड़ाकू विमान भेजकर धमकाया है कि उसे चीन (China) का प्रभुत्व स्वीकार करना होगा। इस बीच पिछले 24 घंटे के भीतर चीन(China) ने 56 जंगी विमान भेजे (56 warplanes sent to Taiwan’s air defense area) जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। उधर ताइवान(Taiwan) ने भी कहा है कि वह अंतिम सांस तक लड़ेगा। चीनी वायुसेना(chinese air force) की इस आक्रामक कार्रवाई को लेकर अमेरिका(US) ने भी दबाव बनाया है कि चीन ऐसे बर्ताव पर काबू करे क्योंकि इससे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा खत्म होगी।




दरअसल, चीन अब भी ताइवान को उसके देश का हिस्सा मानता है जबकि ताइवान से पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका व जापान समेत कई देशों ने संप्रभु राष्ट्र मानकर राजनयिक संबंध बढ़ाए हैं। मौजूदा तनाव से दक्षिण चीन सागर में युद्ध जैसा खतरा मंडरा रहा है।
56 जंगी विमानों को ताइवानी हवाई क्षेत्र में भेजने पर ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने चेताया है कि उनका देश अब चीन के साथ जंग की तैयारी कर रहा है। उन्होंने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से मदद मांगी है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों में 34 जे-16 लड़ाकू विमान और 12 एच-6 परमाणु बमवर्षक विमान शामिल थे।

चीन को करारा जवाब देंगे : ताइवान
ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एबीसी चैनल से बात करते हुए कहा कि यदि चीन वास्तव में हमला करता है तो ताइवान उसका करारा जवाब देने के लिए खुद को तैयार करेगा। उन्होंने कहा, यदि चीन हमसे जंग शुरू करने की सोच रहा है तो हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे और यह हमारी प्रतिबद्धता है। वू ने कहा, इतना तय है कि चीन को हमले का बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

ताइवान के पास चीनी गतिविधियां उकसावे वाली : व्हाइट हाउस
अमेरिका ने ताइवान के पास चीनी सैन्य गतिविधियों को उकसावे वाला बताया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हम ताइवान के समीप चीन की सैन्य गतिविधि को लेकर चिंतित हैं। ये क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को कमतर करती हैं। उन्होंने कहा, हम बीजिंग से ताइवान के विरुद्ध सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव तथा बलपूर्वक कार्रवाई बंद करने का अनुरोध करते हैं। साकी ने कहा, हम पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखे हैं और ताइवान की हरसंभव मदद को तत्पर हैं।

Share:

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी, आर्यन खान समेत 16 लोग हिरासत में

Wed Oct 6 , 2021
मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मंगलवार को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (drugs party) के मामले में 4 अन्य लोगों को और गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. जिसके बाद इस हाई प्रोफाइल केस में पकड़े जाने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई. गिरफ्तार किए गए इन्हीं लोगों में किंग खान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved