img-fluid

चीन ने PAK को कंगाल होने से बचाया, जिन्नालैंड पर ड्रैगन ने की पैसों की बारिश

February 22, 2023

इस्लामाबाद: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को आखिरकार उसके सदाबहार दोस्त कहे जाने वाले चीन से सहारा मिल ही गया. बताया जा रहा है कि चीन ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) में मौजूदा शर्तों पर 700 मिलियन डॉलर जमा किए हैं, जिससे इस्लामाबाद का विदेशी मुद्रा भंडार और गिरावट से बच गया है. एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

विवरण के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त और राजस्व मंत्रालय के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अधिकारियों के बीच हुई एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इस बात की घोषणा की गई थी. सूत्रों ने एआरवाई न्यूज को बताया कि पाकिस्तान ने आईएमएफ को चीन के बैंक से मिले कर्ज के बारे में अवगत करा दिया है. बैठक के दौरान वैश्विक कर्ज संस्था ने बिजली और गैस बकाएदारों से वसूली योजना को लागू करने की मांग की. इसके साथ ही आईएमएफ ने बिजली घाटे में तत्काल सुधार की भी मांग की है.

आईएमएफ ने रोक दी है पाकिस्तान की फंडिंग
पाकिस्तान 2019 में इमरान खान सरकार के दौरान आईएमएफ छह अरब डॉलर कार्यक्रम का हिस्सा बना था, जिसे पिछले साल बढ़ाकर सात अरब डॉलर कर दिया गया था. लेकिन आईएमएफ ‘बेल-आउट’ (स्वतंत्रता के बाद से 23वां) पैकेज के तहत 1.18 अरब डॉलर के वितरण को पिछले नवंबर में रोक दिया गया था क्योंकि वैश्विक ऋणदाता ने महसूस किया था कि देश ने अर्थव्यवस्था को सही आकार देने के लिए राजकोषीय और आर्थिक सुधारों की दिशा में पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.


पाकिस्तान के पास सबसे अधिक कर्जा चीन का
पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चीन से कर्ज ले रखा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का चालू खाता घाटा जनवरी में 90.2 फीसदी घटकर 0.24 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 2.47 अरब डॉलर था. आयात पर पाबंदी के साथ भुगतान संतुलन संकट ने देश को भुगतान चूक के कगार पर पहुंचा दिया है.

श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट के करीब पाकिस्तान
‘डॉन’ अखबार ने कुछ दिनों पहले बताया था कि दिसंबर के 0.29 अरब डॉलर की तुलना में घाटे में 16.55 फीसदी की कमी आई है. विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान, श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट के करीब पहुंच रहा है और गहरे कर्ज में डूबे अफ्रीकी देश भी चीन के लिए एक तरह का संकट बन रहे हैं. कर्ज चूक से चीन को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी अर्थव्यवस्था सुस्ती का सामना कर रही है.

पाकिस्तान की आर्थिक हालत पर चीन ने क्या कहा था
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेशी ऋण चुकाने में चूक की संभावना के साथ गंभीर आर्थिक संकट में फंसते देख चीन ने बीते 20 फरवरी को कहा था कि वह इस संकट से निपटने के लिए अपने ‘सदाबहार मित्र’ द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता है. साथ ही चीन ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान मुश्किल वक्त से निकलने में सक्षम होगा.

Share:

मिड डे मील के दौरान स्कूल में लगी अचानक आग, पुलिस के जवानों ने बचाई 200 बच्चों की जान

Wed Feb 22 , 2023
डूंगरपुर: कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. ऐसा ही एक नजारा डूंगरपुर के एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला है. जहां करीब 200 बच्चे बैठकर खान खा रहे थे. पास ही में चूल्हे पर खाना बन रहा था. तब भी अचानक गैस की टंकी में आग लग गई. आग देख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved