• img-fluid

    पाकिस्‍तान से चीन बोला- नहीं मार सकते आतंकी तो हमारे सैनिक और मिसाइलें तैयार

  • July 17, 2021

    बीजिंग। पाकिस्तान(Pakistan) में ‘आतंकी हमले’ में चीनी नागरिकों के मारे जाने (killing of Chinese citizens) से चीन नाराज हो गया है। बस में हुए विस्फोट को गैस लीक का नतीजा बता चुके पाकिस्तान (Pakistan) को चीन(China) ने दो टूक कहा है कि यदि वह आतंकवादियों से नहीं निपट सकता है तो चीनी सैनिकों को अपने मिसाइलों के साथ मिशन पर भेजा जा सकता है।
    इससे पहले चीन आतंकवाद पर पाकिस्तान का हर स्तर पर बचाव करता आया है। यूएन(UN) में मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित (declared global terrorist) कराने के भारतीय प्रयासों में उसने कई बार रोड़े अटकाए थे।
    चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने एक ट्वीट में कहा, ”इस हमले में शामिल कायर आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं। लेकिन जरूर उन्हें तलाशा जाएगा और खत्म कर दिया जाना चाहिए। यदि पाकिस्तान की क्षमता पर्याप्त नहीं है, इसकी मंजूरी से चीन की मिसाइलों और स्पेशल फोर्स को काम पर लगाया जा सकता है।” यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब बीजिंग ने कहा है कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक बस में हुए विस्फोट ने इसके 9 कर्मचारियों की जान ले ली। हालांकि, इस्लामाबाद ने इसे गैस लीक का नतीजा बताया था। चीन की जांच पर अविश्वास जाहिर करते हुए चीन ने कहा था कि वह भी अपनी जांच टीम भेजेगा।



    इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष ली कचियांग को आश्वासन दिया कि बस विस्फोट की पूरी जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि ”शत्रु ताकतों” को दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं दी जाएगी। इमरान खान ने चीनी प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की और अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान के दासू इलाके में बुधवार को चीनी नागरिकों की मौत पर दुख जताया।
    निर्माणाधीन दासू बांध स्थल तक चीन के इंजीनियर और कामगारों को लेकर जा रही बस में विस्फोट होने से 9 चीनी नागरिकों और फ्रंटियर कोर के दो सैनिकों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। एक सरकारी बयान के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत दोस्ती है जो समय की कसौटी पर खरा उतरी है। उन्होंने कहा, ”किसी भी शत्रु ताकत को पाकिस्तान और चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
    इमरान खान ने ली को आश्वासन दिया कि घटना की जांच के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, कामगारों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा उनकी सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग शोकसंतप्त परिजन के दर्द से वाकिफ हैं और पाकिस्तान घायल चीनी नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रहा है।

    Share:

    डिज्नीलैंड: कल्पनाओं और रहस्य-रोमांच का अद्भुत संसार

    Sat Jul 17 , 2021
    डिज्नीलैंड स्थापना दिवस विशेष – योगेश कुमार गोयल मूल रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनाहिम स्थित ‘डिज्नीलैंड’ ऐसा मनोरंजन और थीम पार्क है, जहां दुनियाभर से आने वाले बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब मस्ती करते हैं। यह ऐसी जगह है, जहां कल्पनाओं से भरी अनूठी दुनिया हर किसी को आनंदित करती है। ‘वाल्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved