वॉशिंगटन । चीन (China) लगातार रॉकेट (rocket) छोड़ रहा है. कभी स्पेस स्टेशन बनाने के लिए, कभी सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए. रॉकेट अंतरिक्ष (space) में अपना काम करके बेपरवाह हो जाते हैं. उन पर चीन का नियंत्रण नहीं रहता. अभी दो दिन पहले यानी 12 नवंबर को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर लोअर अर्थ ऑर्बिट (Lower Earth Orbit) में चीन का एक रॉकेट 50 टुकड़ों में बंट गया.
अमेरिकी स्पेस फोर्स ने चीन के लॉन्ग मार्च 6 ए (Long March 6A rocket) के टूटने की पुष्टि की है. रॉकेट के इन टुकड़ों को आप स्पेस जंक (Space Junk) या अंतरिक्ष का कचरा कह सकते हैं और ये कचरा उसी ऊंचाई पर तैर रहा है जहां स्पेसएक्स (SpaceX) स्टारलिंक के कई सैटेलाइट मौजूद हैं और उसके ऊपर अंतरिक्ष स्टेशन है.
कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Vandenberg Space Force Base) में 18वें स्पेस डिफेंस स्क्वाड्रन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लॉन्ग मार्च 6A रॉकेट शुक्रवार को युनहाई-3 (Yunhai-3) अर्थ ऑब्ज़र्विंग रिसर्च सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष गया था.
#18SDS confirmed breakup assoc w/ CZ-6A R/B (#54236, 2022-151B) – likely occurred Nov 12 @~0525 UTC. Tracking 50+ associated pieces @ est. 500-700km altitude & incorporating into routine conjunction assessment to support spaceflight safety. @ussfspoc @US_SpaceCom @SpaceTrackOrg
— S4S_SDA (@S4S_SDA) November 13, 2022
खगोलविद सीस बासा (Cees Bassa) ने ट्वीट किया कि लगता है कि रॉकेट बॉडी युनहाई-3 पेलोड भेजने के तुरंत बाद फेल हो गई, क्योंकि लॉन्च के बाद के घंटों में अमेरिका के ऊपर, लगातार 2 बार रॉकेट से ईंधन का रिसाव देखा गया था. सीस बासा ने कई टुकड़ों को देखा था. सभी टुकड़े तेजी से बिखर रहे थे, जो बहुत अलग तरह के फ्लैश पैटर्न दे रहे थे.
https://twitter.com/cgbassa/status/1591901473159667712?s=20&t=VQKXJzXP4jzdrJhMxshsbg
यह रॉकेट, लॉन्ग मार्च 5B बूस्टर की तुलना में बहुत छोटा है जो इस महीने की शुरुआत में कक्षा से सीधे प्रशांत महासागर में आकर गिरा था.
लॉन्ग मार्च 6A के टुकड़े पृथ्वी के वायुमंडल में वापस खिंच सकते हैं, जहां वे पूरी तरह से जल जाएंगे. लेकिन बासा का कहना है कि इसमें कुछ साल का समय लग सकता है. लेकिन तब तक यह मलबा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की समान ऑर्बिटल ऊंचाई से होकर गुजरेगा.
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रॉकेट के टुकड़े क्यों हुए. क्या वो कक्षा में किसी ऐसी चीज से टकराया जिससे वह टूटा या फिर फ्यूल डंप के साथ कोई गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से अचानक और विस्फोटक के साथ रॉकेट टूटा.
A Spent Chinese Rocket Just Mysteriously Broke Apart In Low-Earth Orbit https://t.co/EpKcjgZyPN pic.twitter.com/0GnDTHrzr8
— Forbes Science (@ForbesScience) November 14, 2022
कहा जा रहा है कि युनहाई-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक तैनात कर दिया गया था और इस विस्फोट का उसपर कोई असर नहीं हुआ है, क्योंकि रॉकेट स्टेज को सैटेलाइट से अलग परिक्रमा करते हुए देखा गया था. स्पेस फोर्स का कहना है कि वह रॉकेट के सभी टुकड़ों को ट्रैक और मॉनिटर करने के लिए काम करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved