बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को अपने कुछ कड़े कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है जिसमें इनबाउंड यात्रियों के लिए संगरोध (क्वारंटाइन) अवधि को 10 दिनों से घटाकर आठ कर दिया गया और उड़ान मार्गों के स्नैप क्लोजर को समाप्त कर दिया गया है. लोगों को राहत देने के एक और संकेत में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वह द्वितीयक निकट संपर्कों की पहचान करने और उन्हें अलग करने की आवश्यकता को समाप्त कर रहा है. चीन की सरकारी न्यूज़ वेबसाइट सीसीटीवी पर प्रकाशित एक नोटिस के अनुसार शक्तिशाली सात सदस्यीय पोलितब्यूरो स्थायी समिति ने गुरुवार को सीमित छूटों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की थी.
नोटिस में कहा गया है कि इनबाउंड आगमन को अभी भी छह न्यूक्लिक एसिड परीक्षणों से गुजरना होगा और उन आठ दिनों के दौरान स्वतंत्र रूप से बाहर घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही इसमें कहा गया है कि यात्रियों को चीन में बोर्डिंग उड़ानों के 48 घंटों के भीतर केवल एक नकारात्मक कोविड परीक्षण दिखाने की आवश्यकता होगी, जो वर्तमान दो परीक्षणों से कम है. हालांकि नए नियमों में महत्वपूर्ण व्यावसायिक कर्मियों और खेल समूहों को विशेषाधिकार देते हुए उनके लिए क्वारंटाइन की बाध्यता को समाप्त किया गया है.
लोगों को नहीं पसंद थे कड़े नियम
चीनी सरकार के कड़े नियम आम लोगों के जीवन में भारी दिक्कत लेकर आ रहे थे. एक कोरोना मामला आने पर पूरे क्षेत्र को सील करने की इस नीति से अभी लोग परेशान हैं. इन नीतियों के कारण चीन की आर्थिक गतिविधियों पर भी ब्रेक लगे हैं जिसके चलते उसकी GDP ग्रोथ में भी कमी देखी गई थी. हालांकि अब नए नियमों में दी गई ढील लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved