नई दिल्ली। भारतीय सीमा के निकट तिब्बत (Tibet near the Indian border) में बिजली से चालित पहली बुलेट ट्रेन का शुभारंभ कर दिया है। चीन ने भारत की सीमा पर तेजी से सैनिक सहायता के लिए बुलेट ट्रेन (bullet train) शुरू की है। यह तिब्बत की राजधानी ल्हासा और अरुणाचल (Lhasa and Arunachal) की सीमा से सटे तिब्बत के न्यिंगची को जोड़ेगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल नवंबर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को ल्हासा-नियंगची रूट पर काम तेज गति से करने का निर्देश दिया था। जिनपिंग ने कहा था कि नई रेल लाइन सीमा स्थिरता को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगी।
विदित हो कि शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में नेशनल स्ट्रेटजी इंस्टीट्यूट के शोध विभाग के निदेशक कियान फेंग ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया था कि चीन-भारत सीमा पर अगर संकट का कोई परिदृश्य बनता है तो रेलवे चीन को रणनीतिक सामग्रियां पहुंचाने में बहुत सुविधा देगी। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved