img-fluid

चीन ने की पाक PM की जमकर तारीफ, जानिए क्या है वजह

April 14, 2022

बीजिंग: चीन ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के निर्माण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टिप्पणी की सराहना करते हुए कहा कि बीजिंग गलियारे के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को जारी रखने के लिए इस्लामाबाद के साथ काम करने के लिए तैयार है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Zhao Lijian) ने बुधवार को अपनी नियमित ब्रीफिंग में कहा कि चीन सीपीईसी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग की प्रमुख पहल बेल्ट एंड रोड (BRI) सहयोग की एक प्रदर्शन परियोजना के रूप में बनाना चाहता है.


झाओ लिजियन (Zhao Lijian) ने कहा, ‘हमने सीपीईसी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की टिप्पणी को नोट किया और हम इसकी बहुत सराहना करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘चीन आर्थिक गलियारे के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को जारी रखने और उच्च गुणवत्ता वाले बीआरआई सहयोग के लिए इसे एक मॉडल और प्रदर्शन परियोजना के रूप में बनाने के लिए तैयार है.’

सोमवार को चुनाव जीतने के बाद नेशनल असेंबली में अपने पहले भाषण में, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने कहा था कि उनकी सरकार बीआरआई की प्रमुख परियोजना सीपीईसी के निर्माण में तेजी लाएगी. शहबाज ने पहले भी कई बार सीपीईसी के बारे में बात की थी, इसे पाकिस्तान को एक प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए एक महत्वाकांक्षी ब्लूप्रिंट कहा था ताकि देश के कम विकसित हिस्से विकास के लाभांश का आनंद उठा सकें.

Share:

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर वीडी शर्मा ने कसा तंज, बोले- उन्होंने हमेशा साजिश...

Thu Apr 14 , 2022
भोपाल: कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ कानूनी लड़ाई (legal battle) लड़ने के लिए दिग्विजय सिंह  (Digvijay Singh) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिग्विजय सिंह को ये जिम्मेदारी दी और प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध कमेटी गठित की. इसपर अब प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved